×

Etawah News: राह चलते लोगों से करते थे छिनैती, पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को किया गिरफ्तार

Etawah News: इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ करते हुए दोनों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है।

Ashraf Ansari
Published on: 13 Feb 2025 7:02 PM IST
Etawah News
X

Police arrested two in encounter at Nagla Chhite police station (Photo: Social Media)

Etawah News : इटावा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। नगला छीते थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के रहने वाले अवनीश कुमार ने 12 फरवरी को जसवंतनगर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि 25 जनवरी को जब मैं अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सवार होकर सिरसागंज से इटावा के लिए आ रहा था तभी जसवंतनगर क्षेत्र के मलाजनी में स्कूटी को रोककर में टॉयलेट करने लगा। तभी एक अपाचे बाइक आती है तभी मेरी स्कूटी से मेरी बहन का पर्स उठाकर ले जाते हैं। जिसमे एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और कुछ रुपए मौजूद रहते हैं।

पुलिस पर की फायरिंग तो पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल

जसवंत नगर पुलिस के द्वारा 12 और 13 की रात में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को एक बाइक आई हुई दिखाई दी जिस पर सवार शख्स से बाइक को रोकने के लिए कहा गया। आरोपी बाइक को मुड़कर भागने लगे और आगे जाकर उनकी बाइक गिर गई। पुलिस से अपने आप को घिरता देख अभियुक्तों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की जाती है तभी पुलिस जवाबी फायरिंग करती है और एक गोली सनी उर्फ महाकाल के दाहिने पैर में लग जाती है वहीं दूसरे आरोपी अंशुल को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है। पकड़े गए दोनों आरोपी इटावा जनपद की ही रहने वाले पाए जाते हैं।

अभियुक्तों के पास से सामान हुआ बरामद

पकड़े गए अभियुक्तो की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर, 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 29,000/- रुपये नकद बरामद किये गये।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा 02 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया –

-दिनांक 25.01.2025 को हम दोनों अपाचे मोटरसाइकिल पर आये और मलाजनी ओवरब्रिज के पास एक महिला का पर्स स्कूटी से चुराकर भाग गये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जसवंतनगर पर पंजीकृत किया गया है।

-दिनांक 03.02.2025 को हम दोनों ने राधिका मैरिज होम, विचारपुरा के पास ऑटो में बैठी महिला से पर्स छीन लिया।

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनो मिलकर सुनसान इलाकों में घूम फिर कर अपाचे मोटरसाइकिल से चोरी/छिनैती की घटना कारित करते है तथा लोगो को डराने एवं अपराध कारित करने के उद्देश्य से तमंचा व कारतूस पास रखते है । वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story