×

Etawah News: बड़ी कामयाबी, साइबर गैंग का भंडाफोड़, 1 करोड़ की सामग्री बरामद

Etawah News: इटावा जिले में साइबर फ्रॉड के मामलों में कमी लाने ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Dec 2024 5:42 PM IST
Etawah News ( Pic- Newstrack)
X

 Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में साइबर फ्रॉड के मामलों में कमी लाने ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है। वहीं थाना साइबर पुलिस और बसरेहर पुलिस ने मिलकर साइबर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है।

बताते चलें कि 17-18 दिसंबर की रात को थाना साइबर पुलिस और बसरेहर पुलिस कल्ला बाग़ पर भ्रमण पर थी। तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि साइबर ठगी करने वाले लोग अकबरपुर बाईपास के पास में मौजूद है। सूचना मिलती ही दोनों टीम मौके पर पहुंच जाती हैं। जहां से 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने का काम किया जाता है।

पकड़े गए आरोपियों ने कबूला जुर्म

पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गयी तो उन सभी के कब्जे से कुल 06 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी, 04 मोबाइल आईफोन, 02 लैपटॉप, 02 एप्पल आईपैड, 02 पैन ड्राइव, 04 एटीएम कार्ड, 05 फर्जी आधार कार्ड, 03 चैक बुक (एक्सिस बैंक ), 02 सिम कार्ड (एयटेल कम्पनी) के बरामद किये गये।

बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर जनता के लोगों को मनरेगा, इन्शोरेन्स तथा पीडब्लूडी में काम का प्रलोभन देकर उनके बैंक में खाते खुलवा देते हैं। इसके बाद उनके खाते में लिंक मोबाइल नम्बर तथा बैंक की चैकबुक एवं एटीएम कार्ड को ले लेते हैं जिससे हम बैंक खातों में लिंक मोबाइल नम्बर से यूपीआई आईडी जनरेट करके टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप में उस यूपीआई आईडी को भेज देते हैं और उस आईडी में जो साइबर फ्रॉड का पैसा आता है उसे एटीएम से निकालकर अपने साथियों के खातों में जमा कर देते हैं और BINANCE, BYBIT, WAJIR X, COCOIN APP के माध्यम से वालेट बनाकर एक USDT ( UNITED STATES DOLLER TETHER) बनाकर एक USDT लगभग 86/87 रूपये में खरीदकर उसे 105 रूपये में बेच देते हैं जिससे हमें प्रत्येक USDT पर लगभग 18 रूपये का लाभ हो जाता है और एक एकाउन्ट से एक दो दिन में ही लगभग 03-04 लाख रूपये के USDT बेचकर अच्छा लाभ कमा लेते हैं ।इस प्रकार हम लोगों ने मिलकर 01 वर्ष से 50 लाख के USDT बेचकर लगभग 15 लाख रूपयों का लाभ प्राप्त किया है।

एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम से नवाजा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी थाना प्रभारी टीम और बसरेहर पुलिस ने मिलकर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो की भोले वाले लोगों के खाते से रुपए को निकालने का काम कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग एक करोड रुपए की सामग्री और कार को बरामद किया गया है। जिसमे मोबाइल, लैपटॉप,सिमकार्ड, आईपैड, फर्जी आधार कार्ड, बैंक चैकबुक एवं 03 कार शामिल हैं। वहीं पुलिस टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं। जिसको लेकर टीम को ₹25000 के इनाम से नवाजा जाता है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story