×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: सस्ते दाम में खरीद महंगे दाम में बेचते थे अवैध असलहा, पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ा

Etawah News: पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि अवैध असलहा सप्लाई करने का काम कर रहे थे। इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ कानून कारवाई की।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 27 Sept 2023 7:38 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: इटावा में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया जो कि अवैध असलहा सप्लाई करने का काम कर रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया है। बताते चलें कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस यमुना नदी के पुल पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक स्कूटी पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक स्कूटी बारामद की है जो की इटावा की है।

पकड़े गए आरोपियों को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

बढ़पुरा पुलिस के द्वारा पकड़े तीन असलहा तस्करों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी। बताया कि हमारी पुलिस के द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दरमियान बढ़पुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया।

एसएसपी ने टीम को दिया इतने हजार का इनाम

इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह सस्ते दाम में अवैध असलहा खरीद करते थे और उनको दूसरे प्रदेशों और जनपद में ले जाकर अच्छे दामों में बेचा करते थे। पुलिस टीम के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर एसएसपी ने कहा कि हमारी पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है इसीलिए पुलिस टीम का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए टीम को ₹10000 का इनाम दिया जाता है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story