Etawah News: युवक से बातचीत के दौरान पुलिस कांस्टेबल को आया गुस्सा, तान दी पिस्टल

Etawah News: यहां वायरल वीडियो में देखा गया है कि डायल 112 पीआरबी पुलिस कांस्टेबल और किसी युवक के बीच में बातचीत होती है और इसी दौरान अचानक से सिपाही पिस्टल निकाल लेता है और युवक के ऊपर तान देता है।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Nov 2024 6:48 PM IST
Etawah News ( Photo- Newstrack )
X

Etawah News ( Photo- Newstrack )

Etawah News: इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के कांस्टेबल और कुछ लोगों से कहा सुनी हो रही है। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल को गुस्सा आता है और वह युवक के ऊपर पिस्टल तान देता है जिसके बाद मामला और बिगड़ जाता है। अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि पुलिस किसी के लिए अच्छी होती है तो किसी के लिए बुरी भी साबित होती है। पुलिस हमेशा ऐसा काम करती है जिससे लोगों के दिलों में जगह बनाई जा सके और उनके लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहे। लेकिन इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे मामला कुछ अलग ही दिखाई दिया है।

वायरल हो रहा वीडियो चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंजन इंटर कॉलेज के पास का बताया गया है। यहां वायरल वीडियो में देखा गया है कि डायल 112 पीआरबी पुलिस कांस्टेबल और किसी युवक के बीच में बातचीत होती है और इसी दौरान अचानक से सिपाही पिस्टल निकाल लेता है और युवक के ऊपर तान देता है। फिर बाद में लड़के को मां बहन की गालियां भी देता है। इसके बाद मामला और बिगड़ जाता है। वहीं पास में खड़े कुछ लड़के इसका विरोध करते हैं और पुलिस वाले से अभद्रता करने पर उतर आते हैं। फिर बाद में पुलिस कांस्टेबल के साथ में दूसरा सिपाही अपने सिपाही को समझाता है और पूरे मामले को शांत करने की कोशिश करता है। फिर बाद में मामला शांत होता हुआ दिखाई देता है।

वायरल वीडियो पर बोले अधिकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चकरनगर क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा ने मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले के बारे में जानकारी दे दी गई है। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। चकरनगर सीओ को जांच के लिए आदेश दिए हैं जल्द ही पूरे मामले के बारे में पता चल जाएगा की हकीकत क्या है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिरकार मामला इतना कैसे बढ़ गया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story