पुलिस आरक्षी ने नाले में फंसी गाय की बचाई जान, जमकर हो रही प्रशंसा

Etawah News: जिले में हमेशा से पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है। यहां लगातार पुलिस जनता की मदद करते हुए दिखाई देती रही है। ऐसा ही कुछ एक पुलिस आरक्षी द्वारा करके दिखाया गया है।

Ashraf Ansari
Published on: 6 July 2024 12:04 PM GMT
etawah news
X

इटावा में पुलिस आरक्षी ने नाले में फंसी गाय की बचाई जान (न्यूजट्रैक)

Etawah News: यूपी के इटावा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस आरक्षी नाले में फंसी गाय की जान बचाता हुआ दिखाई दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरक्षी की जमकर प्रशंसा होने लगी।

रास्ते से गुजरते वक्त पुलिस आरक्षी की पड़ी थी नाले में गिरी गाय पर नजर

इटावा जिले में हमेशा से पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है। यहां लगातार पुलिस जनता की मदद करते हुए दिखाई देती रही है। ऐसा ही कुछ एक पुलिस आरक्षी द्वारा करके दिखाया गया है। जिसमें बताया गया है कि पांच जून की सायं सोशल मीडिया में नियुक्त आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा अपनी ड्यूटी के उपरान्त पक्का तालाब चौराहे पर खाना- खाने जा रहे थे। इसी दौरान चौराहे से कुछ दूरी पर आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा एक गाय नाले में फँसी दिखी। गाय चिल्ला रही थी। समीप जाने पर पता चला कि वह एक पतले नाले में फंस गई है। आरक्षी द्वारा तत्परता दिखाते हुये एक रस्सी मँगायी गयी एवं राहगीरों को सहायता के लिये बुलाया गया एवं 01 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद राहगीरों की सहायता से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पशु सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नहीं

नाले से गाय को बाहर निकालने के दौरान नाला अधिक सकरा होने के कारण गाय के खरोंच आ गयी थी। जिस पर डॉक्टर बुलाकर दर्द की दवा, स्प्रे कर इंजेक्शन दिया गया एवं खाने का सामान उपलब्ध कराया गया। गाय वर्तमान में पूरी तरह सुरक्षित है । मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आरक्षी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। जिससे आमजनमानस द्वारा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में कार्यरत ऐसे पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी। आरक्षी अभय शुक्ला द्वारा बताया गया कि पशु सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। बेजुबान जानवरों की सेवा करना चाहिये एवं इस हीट वेब में जानवरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझानी चाहिये। पूर्व में भी उक्त आरक्षी द्वारा ऐसे कृत किये जाते रहे हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story