TRENDING TAGS :
Etawah News: बाइक पर स्टंट दिखाना 3 लड़कों को पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया सबक
Etawah News: इटावा में बाइक पर स्टंट दिखाए जाने के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग बाइकों का लंबा चौड़ा चालान काट दिया।
बाइक पर स्टंट करने वाले लड़कों का पुलिस ने काटा चालान (Photo- Social Media)
Etawah News: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो गया है जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक पर स्टंट दिखाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा करने में लोगों की जान तक चली जा रही है लेकिन इन मामलों में कमी आई हुई दिखाई नहीं दे रही, पर इन मामलों में इटावा पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब इटावा सोशल मीडिया टीम की नजर में तीन अलग-अलग वीडियो सामने आए। जिसमें तीनों लड़के अलग-अलग बाइक पर जान जोखिम में डालकर स्टंट दिखाते हुए दिखाई दिए।
इस मामले को सोशल मीडिया टीम ने गंभीरता से लिया और ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराया। ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक का स्टंट करने के मामले में ₹6000 का चालान किया, दूसरी बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले में ₹16000 का चालान किया, तो वहीं तीसरी बाइक का ₹21000 का चालान कर दिया।
स्टंट न करने की एसएसपी ने की अपील
वरिष्ठ अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बच्चों के द्वारा बाइक पर स्टंट दिखाए जाने के मामले में बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि आप अपने बच्चों पर नजर रखे हैं कि वह बाइक पर किसी भी तरीके से स्टंट ना दिखाएं क्योंकि ऐसा करना जान जोखिम में डालने जैसा साबित हो सकता है। वही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें। क्योंकि ऐसा करना आपकी जान ले सकता है। ऐसा करने से पहले आप ये सोचे कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।