×

Etawah News: पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, इनामी घायल, दो बाइक-तमंचा बरामद

Etawah News: जिले में पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Dec 2023 11:43 AM IST
etawah news
X

इटावा में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

इटावा जिले में लगातार बदमाशों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। एक बार पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई की और तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बताते चलें कि फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस की जानकारी मिली थी कि दतावली इलाके में बदमाश मौजूद है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस ने देखा कि तीन बदमाश दो बाइक पर मौजूद है जिनको रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश भागने लगे और पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाओ में फायरिंग की तो शिवम नाम की एक बदमाश के गोली लग गई जिसके बाद वह घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तारी किया।

बदमाश के ऊपर ₹20000 का इनाम था घोषित

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिर में से एक बदमाश शिवम के पैर में पुलिस की गोली भी लगी है जिससे वह घायल भी हुआ है। शिवम के ऊपर ₹20000 का इनाम घोषित किया गया था। और यह बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे इन बदमाशों ने 10 दिन पहले कार के सहारे एक बाइक चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था।

पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी जिसके बाद और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई और पुलिस की गोली शिवम नाम की बदमाशी के दाहिने पैर में लग गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों बदमाश करहल इलाके के रहने वाले हैं और इन पर कई मामले थाने में दर्ज भी हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो बाइक, तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। इन बदमाशों के ऊपर हमारे पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story