TRENDING TAGS :
Etawah News: लूटपाट करने वाले दो अभियुक्तों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली
Etawah News: पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिस पर 01 अभियुक्त प्रभुदयाल उर्फ अजय के दाहिने पैर पर गोली लगी । जिसे घायल अवस्था में उसके अन्य साथी सहित ग्राम भोगाताल की तरफ जाने वाले रास्ते से समय 04.09 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
लूटपात करने वाले दो अभियुक्तों के साथ पुलिस की मुठभेड़ (photo: social media )
Etawah News: जसवंत नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ करते हुए दोनों को गिरफ्तार करने का काम किया जिन्होंने हाल ही में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
लूट-छिनेती जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम
इटावा में वादी जयदेव के द्वारा गुरुवार को जसवंतनगर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 19.03.2025 की शाम समय करीब 07.30 बजे 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल रेडमी नोट-9 व मोबाइल में रखे 1,500/- रुपये चोरी कर लिये गये। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अभियुक्तो की तलाश कर रही थी। जिसको लेकर सराय भूपत क्रांसिग के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान इटावा की ओर से 01 पल्सर मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति टकपुरा की ओर भागने लगे। जरिये दूरभाष द्वितीय मोबाइल को ग्राम टकपुरा की ओर से घेरने को कहा गया । मोटर साइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम को सामने से आता देख मोटर साइकिल को ग्राम भोगाताल की ओर मोड़ दिया एवं स्वयं को दोनों ओर से पुलिस टीमों से घिरता देख जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिस पर 01 अभियुक्त प्रभुदयाल उर्फ अजय के दाहिने पैर पर गोली लगी । जिसे घायल अवस्था में उसके अन्य साथी सहित ग्राम भोगाताल की तरफ जाने वाले रास्ते से समय 04.09 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए दोनों अभियुक्त आगरा के रहने वाले
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पुलिस ने उजागर करते हुए बताया कि एक अभियुक्त का नाम प्रभुदयाल उर्फ अजय है जो कि ग्राम पुरा चतुर्भुज थाना चित्राहाट जनपद आगरा का रहने वाला है। वहीं दूसरे का नाम रवि पुत्र सुनहरी लाल निवासी ग्राम पुरा चतुर्भुज थाना चित्राहाट जनपद आगरा का रहने वाला है। पकड़े गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 तमन्चा 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल पल्सर, 01 मोबाइल फोन एवं 26,700/- रूपये नकद बरामद किये गये। अभियुक्तो ने बताया कि पहली 21.02.2025 को थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्रान्तर्गत एसएन चिल्ड्रेन एकेडमी के सामने से 01 महिला से धोखाधड़ी करके उसके झुमके व जंजीर की ठगी कर ली थी।
वहीं दूसरी घटना 23.02.2025 को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत राजपूत किराना स्टोर के सामने से 01 महिला के गले से सोने की चैन व पैंडिल छीन लिया था।
तीसरी घटना 19.03.2025 को थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत सराय भूपत स्टेशन के पास से 01 व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लिया था।