×

Etawah: डिजिटल लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी का पुलिस ने किया था खुलासा, अब वादी ने किया सम्मानित

Etawah: इकदिल पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम ने कंटेनर से मोबाइल चोरी किए जाने के मामले का खुलासा करने में काफी मेहनत की और उसके बाद मोबाइल फोन को बरामद करने का काम किया था।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Jan 2025 6:22 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में पुलिस टीम के द्वारा कंटेनर से मोबाइल चोरी का खुलासा किए जाने को लेकर वादी के द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित करने का काम किया गया। इस दौरान पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद भी किया।

कंटेनर से चोरी किए गए थे ढाई सौ से ज्यादा मोबाइल

इटावा में वादी दुर्गेश मिश्रा के द्वारा थाना इकदिल पर 10 जनवरी को एक मामला दर्ज कराया गया था जिसमें बताया गया था कि वह फर्म मेडालियन ट्रान्सलीन एलएलपी में ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है, मेरी फर्म की वाहन संख्या- एनएल01 एजी 5188 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था। वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था। 31 दिसंबर 2024 को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुँचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया।

जिस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी। इस मामले को लेकर एसएसपी के द्वारा टीम को गठित कर दिया गया था। जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 90 घंटे बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया था जिनके पास से कंटेनर से निकल गए 202 मोबाइल फोन को बरामद किया गया था। वहीं पुलिस ने 18 जनवरी को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे जो की कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर बाहर निकले थे। बरामद किए गए सभी मोबाइल की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए बताई गई थी।

एसएसपी समेत पुलिस टीम सम्मानित

इकदिल पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम ने कंटेनर से मोबाइल चोरी किए जाने के मामले का खुलासा करने में काफी मेहनत की और उसके बाद मोबाइल फोन को बरामद करने का काम किया था। जिसको लेकर वादी दुर्गेश मिश्रा पुलिस टीम से मुलाकात करने के लिए इटावा पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस लाइन में टीम से मुलाकात की। वही मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा किए जाने को लेकर टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया और एसएसपी समेत पुलिस टीम को हार माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story