×

Etawah News: नए साल से पहले पुलिस ने बरामद किया 102 मोबाइल फोन, जनता के चेहरे पर लौटाई खुशी

Etawah News: इटावा पुलिस ने 102 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने 102 परिवारों के चेहरे पर नए साल से पहले खुशी लौटाई।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Dec 2024 4:12 PM IST
Police recover 102 stolen mobile phones Given to the owner
X

Police recover 102 stolen mobile phones Given to the owner- (Photo- Newstrack)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए 102 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने 102 परिवारों के चेहरे पर नए साल से पहले खुशी लौटाते हुए इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।

सर्विलांस टीम ने लगातार मेहनत करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल फोन को सर्विलांस माध्यम से ट्रैक किया और उन्हें बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए इन मोबाइलों की वापसी से यह साबित हो गया कि इटावा पुलिस की सर्विलांस टीम हमेशा जनहित के लिए काम करती है।

एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पुलिस ने 102 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। एसएसपी ने कहा, "हमारी टीम ने नए साल से पहले लोगों के चेहरों पर खुशी लौटाई है। इसमें बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं, जिनके ये मोबाइल फोन थे और हम भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रखेंगे।"

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल फोन लौटाए जाने के बाद, इन लोगों के चेहरों पर जो खुशी दिखाई दी, उससे पुलिस टीम को बहुत संतोष मिला। जिन व्यक्तियों के मोबाइल फोन बरामद हुए और पुलिस ने उनको सौंपा उन्होंने तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया और उनकी मेहनत की सराहना की।

एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि उनकी पुलिस टीम आगे भी इस तरह के प्रयास करती रहेगी और लोगों की खोई हुई संपत्ति को समय रहते वापस दिलाने का कार्य करती रहेगी। आगे कहा कि साइबर अपराध से आप बच कर रहे। बैंक अकाउंट डिटेल, एटीएम कार्ड और ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story