TRENDING TAGS :
Etawah News: ऑपरेशन मुस्कान से मिला खोया हुआ दो साल का आरव, परिवार के खिल उठे चेहरे
Etawah News: बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चा कुछ भी बताने में सफल नहीं रहा। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और कुछ ही देर बाद बच्चे के परिवार को खोज निकाला। फिर बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया गया।
Etawah News: इटावाः यूपी के इटावा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुम हुए 2 साल के बच्चे को बरामद किया और उसके बाद उनके माता-पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द किया।
अचानक से लापता हो गया था 2 साल का बच्चा
इटावा जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार जिले की पुलिस खोए हुए लोगों को उनके परिवार से मिलाकर उनके चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम कर रही है। एक बार फिर से ऑपरेशन मुस्कान ने एक परिवार के चेहरे पर फिर से खुशियां लौटाने का काम किया है। अबकी बार पुलिस ने महज 2 साल के बच्चे को बरामद किया और उनके माता-पिता से मिलाने का काम किया। बताते चलें कि बुधवार को एक दो साल का बच्चा जसवंत नगर इलाके में गस्त कर रही ईगल मोबाइल टीम को मिला। जिसके बाद टीम बच्चे को थाने में पहुंची और बच्चे को पुलिस की हवाले किया। बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चा कुछ भी बताने में सफल नहीं रहा। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और कुछ ही देर बाद बच्चे के परिवार को खोज निकाला। फिर बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया गया।
बच्चा मिलने के बाद परिवार ने पुलिस का किया धन्यवाद
बच्चा मिलने के बाद परिवार के लोगों ने बताया कि उनका 2 साल का आरव नाम का बच्चा अचानक से कहीं लापता हो गया था जिसको लगातार परिवार के लोग ढूंढने का काम कर रहे थे लेकिन बच्चे का कहीं भी अता-पता नहीं चल रहा था। तभी कुछ देर बाद बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर देखा और उसके बाद हम बच्चे से मुलाकात करने के लिए थाने में पहुंचे जहां पर हमारा बच्चा वहां पर पुलिस के पास में मौजूद था। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों से पूछा कि यह आपके परिवार के लोग हैं तो बच्चे ने बताया हां। फिर बाद में पुलिस ने बच्चे को परिवार के लोगों के सुपुर्द किया। बच्चा मिलने के बाद परिवार के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली और इसी के साथ-साथ उन्होंने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद भी किया।