×

Etawah News: ऑपरेशन मुस्कान ने परिवार के चेहरे पर लौटाई खुशी, गुमशुदा बच्चे को किया बरामद

Etawah News: इटावा में एक बार फिर से पुलिस ने एक परिवार के चेहरे पर खुशियां लौटाने का काम किया है। यहां पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को बरामद किया और उसके परिवार के सुपुर्द उसको किया।

Ashraf Ansari
Published on: 15 Dec 2024 9:55 AM IST
police reunited missing child with his family Under Operation Muskaan Etawah news in hindi up ki khabar
X

ऑपरेशन मुस्कान ने परिवार के चेहरे पर लौटाई खुशी, गुमशुदा बच्चे को किया बरामद (newstrack)

Etawah News: इटावा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान काफी सफल होता नजर आ रहा है. यहां ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस गुमशुदा लोगों की तलाश कर उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का काम करती है। ऐसा ही कुछ ऊसराहार इलाके में देखने को मिला, जहां शनिवार देर रात पुलिस गश्त पर निकली थी। तभी पुलिस को सड़क पर एक रोता हुआ बच्चा दिखाई दिया। पुलिस बच्चे के पास पहुंची। उससे प्यार से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विमलेश और पिता का नाम अजय पाल बताया। आगे बताया कि वह गांव भीलमपुर थाना सोरिख जिला कन्नौज का रहने वाला है और उसकी उम्र 8 साल है।

बच्चे के गांव पहुंची पुलिस

सड़क पर मिले बच्चे से पुलिस के द्वारा पूछताछ के बाद पुलिस बच्चे को लेकर उसके गांव बीलमपुर में पहुंच गई। जहां पर बच्चे के परिवार के लोगों के बारे में गांव वालों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस विमलेश के चाचा अजय कुमार के पास में पहुंची जहां पूछताछ की बात बच्चे को उसके चाचा के सुपुर्द किया गया। परिवार से मिलने के बाद बच्चा काफी खुश दिखाई दिया। तो वही बच्चे के परिवार के लोगों ने पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया। वहीं पुलिस का कहना है कि हम लोग हमेशा जनता की मदद के लिए तैयार रहते हैं ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां लोग अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं फिर उनकी तलाश कर उनके परिवार के लोगों से उन्हें मिलवाने का काम करते हैं। वही परिवार के चेहरे पर खुशियां लौटाने के दौरान थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद, उप निरीक्षक जगराम सिंह समेत टीम मौजूद रही।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story