TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: इतनी सी रार पर बढ़ गई बात, नशेबाजी में कर दिया कांड, दोस्त की ले ली जान

Etawah News: आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। जिससे आपराधिक मामलों में कमी आ सके। लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी घटनाएं सामने आ रही हैं जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Nov 2024 6:11 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: जसवंत नगर पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। पकड़े के अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक मार गए युवक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इटावा जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। जिससे आपराधिक मामलों में कमी आ सके। लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी घटनाएं सामने आ रही हैं जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। ऐसा ही कुछ जसवंतनगर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया।

बताते चलें कि बृजेश कुमार तिवारी कोल्ड स्टोरेज लोहन्ना चौराहा थाना सिविल लाइन के द्वारा 22 नवंबर 2024 को थाने में एक सूचना दी गई थी जिसमें बताया गया था कि कि 20 नवंबर को उसके भतीजे इन्द्रेश तिवारी उम्र 26 वर्ष को विमल अपने साथ ले गया और 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर मैंने अज्ञात मृत व्यक्ति की फोटो देखकर उसे इन्द्रेश के रुप मे पहचान लिया। विमल द्वारा वादी के भतीजे इन्द्रेश को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी गयी एवं शव को छुपाने के उद्देश्य से ग्राम नगला छंद के खेत मे डाल दिया था।

आपराधिक सूचना पर पकड़े गए आरोपी

जसवंत नगर पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिली कि हत्या में शामिल आरोपी ग्राम भीखनपुर से कारमपुर जाने वाली सड़क के पास में खड़े हुए हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी विमल तिवारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया गया।

पकड़े गए आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

गिरफ्तार अभियुक्त विमल की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 मोबाइल बरामद हुआ जिसके संबंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल इन्द्रेश तिवारी का है । दिनांक 20 नवंबर को मैंने इन्द्रेश के साथ शराब पी थी। इसी दौरान हम दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और इन्द्रेश ने मेरे पैर में डंडा मार दिया जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैनें पास में रखी ईट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मेरा इन्द्रेश को मारने का कोई उद्देश्य नही था। इसके बाद मैं अपने साथी राजू सिंह एवं अनूप सिंह उर्फ कल्लू को पूरी घटना बतायी एवं उनके घर पर छिपा रहा। वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story