TRENDING TAGS :
Etawah News: दो भाइयों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 1.13 करोड़ के दो मकानों को किया कुर्क
Etawah News: इटावा में पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो की लगातार आपराधिक मामलों से जुड़े हुए हैं। यहां तक की अधिकारी के आदेश पर की जमीन को कुर्क करने का काम तक किया जा रहा।
Etawah News: इटावा में पुलिस के द्वारा गैंगस्टर के दो आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां पुलिस ने दोनों भाइयों के घर पर पहुंचकर 1.13 रुपए के दो मकान को कुर्क करने का काम किया। तो वहीं लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को कुर्क करने की जानकारी दी गई।
लाउडस्पीकर के जरिए दी गई जानकारी
इटावा में पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो की लगातार आपराधिक मामलों से जुड़े हुए हैं। यहां तक की अधिकारी के आदेश पर की जमीन को कुर्क करने का काम तक किया जा रहा। ऐसा ही कुछ फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों से इकट्ठी की गई संपत्ति के मामले में दो भाइयों पर बड़ी कार्रवाई की। यहां पुलिस टीम लाउडस्पीकर के साथ में पहुंची जहां पर लोगों को कुर्की के बारे में जानकारी दी गई। बताते चलें कि फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोकनगर इलाके में रहने वाले इंद्रपाल यादव और अशोक यादव के घर पर पुलिस टीम पहुंची। जहां पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को बताया कि इस मकान को कुर्क किया जाता है ऐसे में इस मकान को कोई भी बेंच नहीं सकता है और कोई भी खरीद नहीं सकता है।
गैंगस्टर के तहत दर्ज किया गया था मामला
दोनों भाइयों पर की गई कार्रवाई के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पर गैंगस्टर का मामला दर्ज है। दोनों मूल रूप से चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम राहिन के रहने वाले हैं। पुलिस की जांच में पाया गया कि दोनों भाइयों के द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति को अर्जित किया गया। इस मामले को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने गंभीरता से लिया और कुर्क करने के आदेश दिए। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार डॉक्टर प्रीति सिंह, लेखपाल अभिनव चौहान समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।