×

Etawah News: चार नाबालिक बच्चों को ढूंढने में कामयाब हुई पुलिस, एसएसपी ने बच्चों को दी चॉकलेट बिस्किट

Etawah News: इटावा में लापता हुए चार नाबालिक बच्चों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। बच्चों को ढूंढने के बाद उनके माता-पिता को बुलाया गया और बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया।

Shashi kant gautam
Published on: 6 Feb 2025 3:32 PM IST
Etawah News, Child Missing Case, UP Police, Police trace four minorsEtawah News Today, Etawah News in Hindi, Etawah Latest News, Etawah Samachar, Etawah Ki Taza Khabar, Etawah Samachar in Hindi, Etawah Crime, Etawah Police, Etawah Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Etawah ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

पुलिस चार नाबालिक बच्चों को ढूंढने में कामयाब (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन त्रिनेत्र काफी अच्छा साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। इन अभियान के तहत पुलिस लापता लोगों को ढूंढने का काम करती है और उनके परिवार से उनको मिलाती है। ऐसा ही कुछ कोतवाली इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने 4 नाबालिक बच्चों को ढूंढा और उनके परिवार के लोगों से मिलने का काम किया।

बच्चों को लेकर परिवार ने पुलिस से की थी शिकायत

बताते चलें कि कोतवाली पुलिस को 6 फरवरी को सूचना मिली थी कि 1 फरवरी को 15 साल का अड़ान, 11 साल का रिजवान, 13 साल का रिहान और 12 साल का रमजान बिना बताए अपने-अपने घरों से कहीं निकल गए हैं जिनको ढूंढा लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। परिवार के लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

चार नाबालिक बच्चों तक पहुंची पुलिस

कोतवाली पुलिस को चार बच्चों के लापता हो जाने की जानकारी मिली तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। शहर में जगह-जगह पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाई गई कैमरो को चेक किया गया और उसके बाद नाबालिक बच्चों तक पुलिस पहुंच सकी। लापता बच्चों को ढूंढने के बाद सभी बच्चों को एसएसपी कार्यालय में लाया गया। जहां पर बच्चों की माता-पीताओं को उनकी मिलने की सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही बच्चों की परेशान एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। जहां एसएसपी ने बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट देते हुए उनके माता-पिता के सुपुर्द किया। बच्चों की माता-पिता ने तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया। एसएसपी ने बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि आप लोग अपने बच्चों पर नजर रखें, बच्चे क्या कर रहे हैं कहां जा रहे हैं इसके बारे में थोड़ा ध्यान दें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story