TRENDING TAGS :
Etawah News: सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की हुई मौत तो कंधा देने पहुंच गए एसएसपी, नम आँखों से दी आखिरी विदाई
Etawah News: इटावा जिले में एक पुलिसकर्मी के सामने अचानक से जानवर आ गया और उसको बचाने के चक्कर में बाइक सवार पुलिसकर्मी कौशलेंद्र यादव सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Etawah News: इटावा में पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिसकर्मी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिसकर्मी और उसके परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।
एसएसपी ने पुलिस लाइन में जवान को दिया कंधा
इटावा जिले में एक पुलिसकर्मी के सामने अचानक से जानवर आ गया और उसको बचाने के चक्कर में बाइक सवार पुलिसकर्मी कौशलेंद्र यादव सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा पुलिस कर्मी की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही जब पुलिसकर्मी का पोस्टमार्टम होने के बाद कौशलेंद्र के पार्थिक शरीर को पुलिस लाइन में लाया गया तो सभी की आंखें नम दिखाई दी। यहां खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपने पुलिसकर्मी के पार्थिव शरीर को नम आँखों से कंधा देने पहुंचे। जहां नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई। पुलिस जवानो द्वारा शस्त्र झुकाकर सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को पुलिस वाहन से पैतृक निवास रवाना किया गया।
कौशलेंद्र की मौत से परिवार में छाया मातम
28 साल कौशलेंद्र के बारे में बताया गया कि वह गांव सतारी थाना जैथरा जनपद एटा के रहने वाले हैं। आगे बताया गया कि कौशलेंद्र बढ़पुरा थाने में तैनात थे। कौशलेंद्र मंगलवार को अपनी ड्यूटी को पूरा करके देर रात 10:35 पर अपनी बुलेट बाइक से जा रहे थे तभी अचानक से कृष्णा नगर पुल के पास जानवर आ गया जिसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई।
जिसके बाद कौशलेंद्र को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से उनके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।