×

Etawah News: फांसी के फंदे पर लटकता मिला पूर्व सभासद का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Etawah News: इटावा के भरथना इलाके में एक पूर्व सभासद का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लिया।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Dec 2024 6:34 PM IST
Body of former MLA found hanging on gallows, Juti police MLA under investigation
X

फांसी के फंदे पर लटकता मिला पूर्व सभासद का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस सभासद: Photo- Newstrack

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के भरथना इलाके में एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर शव लटकता हुआ पाया गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बताते चलें कि मामला भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रजागंज बकेवर रोड का है। यहां पर 48 साल के वीरेंद्र सिंह अपने बेटे के साथ में रहते थे। सुबह जब उनका 20 साल का बेटा रोहित उठा और उसने कमरे की तरफ देखा तो उनके पिता फांसी के सहारे फंदे पर झूल रहे थे। तुरंत रोहित ने आसपास के लोगों को जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से सबको नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक पूर्व में रह चुके थे सभासद

पूर्व सभासद का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के मामले में पता चला कि मृतक वीरेंद्र यादव वर्ष 2007 से 2012 तक सभासद के पद पर तैनात रहे हैं। वीरेंद्र यादव के दो बेटे थे जिनमें से एक बेटे की शादी हो चुकी थी और दोनों की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। वहीं उनका छोटा बेटा रोहित अपने पिता के साथ में रहता था।

फांसी के फंदे पर पूर्व सभासद का शव जूल मिलने के बारे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वीरेंद्र यादव ने फांसी लगाई या फिर कोई और वजह है। फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ ले रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही। वही इस घटना से वीरेंद्र के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story