×

Etawah News: जिला कारागार से कैदी फरार, ढूंढने निकली पुलिस

Etawah News: जिला जेल से कैदी के फरार हो जाने के बाद कारागार का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला जेल का जायजा लिया। वहीं जेल अधीक्षक से मुलाकात भी की।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Dec 2023 10:23 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में बनी जिला कारागार से एक कैदी आज अचानक से फरार हो गया। जिसके बाद जिला जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और कैदी को ढूंढने के लिए पुलिस टीम को गठित कर दिया गया। इस मामले में दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मामले के बाद जिला जेल के अधीक्षक कुलदीप भदोरिया ने कहा कि बिधूना मे रहने बाला अजय नाम का व्यक्ति जेल में अपनी सजा काट रहा था। रोजाना की तरह आज बगिया में काम करते समय अचानक से वह जेल से भागने में सफल हो गया। इस मामले में पता चला कि ड्यूटी पर तैनात चार कर्मी लापरवाही बरती। जिनके खिलाफ निलंबित की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है जो की लगातार फरार कैदी की तलाश कर रही है।

कैदी के फरार होने पर जेल में पहुंचे एसएसपी

जिला जेल से कैदी के फरार हो जाने के बाद कारागार का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला जेल का जायजा लिया। वहीं जेल अधीक्षक से मुलाकात भी की। इस मामले में उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज अजय नाम का एक कैदी जेल से भागने में सफल हो गया है। बताया गया है की जेल के अंदर खेती-बाड़ी का काम किया जाता है जहां पर वह रोजाना की तरह काम कर रहा था। तभी अचानक से उसे मौका मिला और वह भागने में सफल हो गया।

इस मामले को लेकर जिला जेल अधीक्षक के द्वारा चार लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं हमारे तरफ से सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया है और कैदी को पकड़ने के लिए तीन टीम को गठित कर दिया गया है जो कि जल्द ही कैदी को गिरफ्तार कर लेंगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story