TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah: 'हे प्रभु, कृपा करो इस देश पर', PM मोदी के बयान पर ऐसा क्यों बोले रामगोपाल यादव?

Ram Gopal Yadav News: पीएम मोदी के द्वारा 'गरीबों के लिए कुछ भी करना पड़े' वाले बयान पर रामगोपाल यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हे प्रभु कृपा करो इस देश पर।'

Ashraf Ansari
Published on: 18 Nov 2023 7:39 PM IST (Updated on: 18 Nov 2023 7:49 PM IST)
Ram Gopal Yadav News
X

Ram Gopal Yadav (Social Media)

Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, भाजपा अपने कर्मों के वजह से सभी राज्यों में हारने वाली है'।

दरअसल, इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया ने रामगोपाल यादव से पूछा कि, 3 दिसंबर को मतगणना होने वाली है, इसमें कौन सी पार्टी जीतेगी? इस पर सपा नेता ने साफ शब्दों में कहा, 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी जरूर हारेगी। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी अपने कर्मों की वजह से हारने वाली है।'

'हे प्रभु, कृपा करो इस देश पर'

राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी के द्वारा 'गरीबों के लिए कुछ भी करना पड़े' वाले बयान पर रामगोपाल यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हे प्रभु कृपा करो इस देश पर। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि, 'मैं भगवान से कामना करता हूं कि टीम इंडिया जीते।'

रामगोपाल यादव ने स्वामी प्रसाद के बयान से पल्ला झाड़ा

सपा सांसद ने कांग्रेस को लेकर कहा कि, 'अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत होती है तो वहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ बनेंगे। आगे मीडिया ने जब रामगोपाल यादव से पूछा कि उनके पार्टी के नेता लगातार हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई भी लेना-देना नहीं है। रामगोपाल यादव ने ये कहते हुए स्वामी प्रसाद के विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता अगर इस तरीके का बयान देता है तो वह बीजेपी के लिए गलत नहीं होगा।'

कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

रामगोपाल यादव ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'यहां कानून नाम की कोई भी चीज नहीं बची है। अकेली महिलाएं घर से नहीं निकल सकती हैं। रोजाना बलात्कार होते हैं लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। रोजाना हत्याएं हो रही हैं। सारेआम लोगों को गोलियां मारी जा रही है। लेकिन, अपराधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं, आगे बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

टनल हादसे पर पीएम मोदी को घेरा

वहीं, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि, उत्तराखंड की एक टनल में 40 मजदूर फंसे हुए हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने अभी तक मजदूरों को लेकर कोई भी चिंता नहीं जताई है। एक दिन पहले इटावा में दो ट्रेनों में लगी आग के मामले में कहा कि, अभी तक रेलवे प्रशासन यह पता लगाने में नाकाम साबित हुआ है कि ट्रेनों में आग कैसे लगी थी?



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story