×

Etawah News: रसगुल्ला मैन के कारनामे हुए मशहूर, 20-30 फीट हवा में उछाल कर खाते हैं रसगुल्ला

Etawah News: शख्स रसगुल्ले को हवा में उछलता है और चंद सेकंड में रसगुल्ला सीधे उसके मुंह में चला जाता है। ऐसी कला को हर कोई सलाम कर रहा।

Ashraf Ansari
Published on: 6 Nov 2024 6:49 PM IST
Etawah News ( Pic- News Track)
X

 Etawah News ( Pic- News Track)

Etawah News: इटावा में एक शख्स का रसगुल्ला खाने का अंदाज आपको काफी हैरान कर देगा। शख्स रसगुल्ले को हवा में उछलता है और चंद सेकंड में रसगुल्ला सीधे उसके मुंह में चला जाता है। ऐसी कला को हर कोई सलाम कर रहा।

रसगुल्ले खाने का अंदाज बाद ही निराला

अक्सर देखा जाता है कि हर किसी को मीठा खाना काफी पसंद होता है और अगर बात की जाए रसगुल्ले की तो हर कोई इसको छोड़ना भी नहीं चाहता है। रसगुल्ला को ज्यादातर लोग चम्मच के सहारे काट कर खाते हैं तो कुछ लोग दांत के सहारे काट कर खाते हैं। लेकिन इटावा जिले में एक शख्स ऐसा भी है जो कि रसगुल्ला को सबसे पहले हवा में उछलता है और सीधा रसगुल्ला उसकी मुंह में चला जाता है। बताते चलें की शांति कॉलोनी में रहने वाले 29 साल के अनुज कुमार अलग ही अंदाज में रसगुल्ला खाते आ रहे हैं। उनको कई कार्यक्रम में बुलाया जाता है जहां पर वह रसगुल्ला खाने के टैलेंट को दिखाते हैं। हाल ही में उनके द्वारा दो अलग-अलग जगह पर वीडियो को शूट किया गया है पहले वीडियो नुमाइश पंडाल के पास का है जहां पर वह रसगुल्ला को तकरीबन 20 से 30 फीट हवा में उछालते हैं और फिर सीधा मुंह में ले लेते हैं। वही दूसरा वीडियो लाइन सफारी पार्क के बाहर का है जहां पर सबसे काले रसगुल्ले को हाथ में लिए हुए दिखाई देता है और फिर हवा में उछाल का सीधे अपने मुंह में रख लेता है। रसगुल्ला मैन के नाम से मशहूर अनुज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं।

ओ माई जी बुक में दर्ज हुआ रसगुल्ला मैन

अनुज कुमार बताते हैं कि उन्हें ऐसा करते हुए तकरीबन 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। अनुज कुमार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने भी रसगुल्ला खाने की कला दिखाई जा चुकी है। जिस पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ-साथ नुमाइश पंडाल में होने वाले कार्यक्रम में भी उनके द्वारा इस तरीके के कार्यक्रम किया जा चुके हैं। वहीं कई शिक्षण संस्थानों में अपनी प्रतिभा को दिखा चुके हैं।अनुज कुमार का कहना है कि उनका एक ही सपना है कि उनका यह यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किया जाए। वहीं उनकी इस कामयाबी को लेकर उनकी पत्नी रुचि कुमारी और उनके परिवार उनका पूरा साथ दे रहा है। परिवार को यकीन है कि अनुज जल्द ही ऊंची बुलंदियों पर पहुंचेंगे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story