TRENDING TAGS :
Etawah News: रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बदमाशों ने मारी गोली, 20 घंटे में गोली कांड की दूसरी घटना
Etawah News: पूर्व में रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बदमाशों ने मारी गोली (photo: social media )
Etawah News: भरथना इलाके में बदमाशों ने रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी अधिकारी को गोली मार दी। गोली कांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में जुट गई।
इटावा में एक बार फिर से आपराधिक मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। यहां बदमाशों ने 20 घंटे के अंदर दो गोली कांड की घटना को अंजाम दे डाला। बताते चले कि पहली घटना मंगलवार रात भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटी थी, जहां एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि फिर से दूसरी घटना घट गई। यह घटना ग्राम मोढ़ी में घटी जहां पर बीते बुधवार की रात को खेत पर मौजूद पूर्व में रहे पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
72 साल के पूर्व पीडब्ल्यूडी अधिकारी ओम प्रकाश अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी अचानक से किसी ने उनको गोली मार दी। गोली मारे जाने की जैसी ही आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी वैसे ही लोग खेत पर पहुंचे जहां पर देखा ओम प्रकाश जमीन पर पड़े हुए थे। जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।