TRENDING TAGS :
Etawah News: रिटायर्ड फौजी ने किसान पर ताना तमंचा, आरोपी गिरफ्तार
Etawah News: पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बताया गया की घटना लरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।
रिटायर्ड फौजी ने किसान पर ताना तमंचा (photo: social media )
Etawah News: इटावा में पुलिस ने एक रिटायर फौजी को गिरफ्तार किया है। रिटायर फौजी को एक किसान के ऊपर तमंचा तानने के मामले में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। रिटायर्ड फौजी का तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर बताया गया कि घटना लरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। वायरल हो रहे वीडियो में सड़क के बीचों-बीच बनियान में एक शख्स से हाथ में तमंचा लिए हुए खड़ा हुआ है, वहीं सामने उसके एक किसान खड़ा है। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है । रिटायर्ड फौजी तमंचे को किसान के ऊपर तान देता है। किसान भी रिटायर्ड फौजी से बिल्कुल डरता नहीं और कहता है मारो मुझे गोली, एक बार मरना है। फिर उसके बाद आसपास के लोग पूरे मामले को शांत करा देते हैं।
एसएसपी ने रिटायर्ड फौजी के खिलाफ की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता के साथ लिया। मीडिया के सामने आकर उन्होंने मामले के बारे में जानकारी दी और बताया कि नीरज राजपूत नाम के एक रिटायर्ड फौजी का वीडियो वायरल हुआ है। जिससे पता चला कि इससे पहले गोली लग गई थी और यह मेंटल हो गया था जिसके बाद इसको फौज से बाहर निकाल दिया गया था। वीडियो वायरल हुआ तो पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया। तमंचे को बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने का काम किया गया।