×

Etawah: पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Etawah: जिले में 4 जनवरी 2025 को बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर मोड़ जाने वाले रास्ते पर 35 साल के मनोज नाम के युवक का शव पाया गया था।

Ashraf Ansari
Published on: 6 Jan 2025 6:45 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: बढ़पुरा पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिसमे मृतक की पत्नी भी शामिल निकली। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की।

2 दिन पहले युवक का मिला था शव

इटावा जिले में 4 जनवरी 2025 को बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर मोड़ जाने वाले रास्ते पर 35 साल के मनोज नाम के युवक का शव पाया गया था। इस घटना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे जहां पर मृतक के पिता तहसीलदार ने 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक के पिता के द्वारा थाने में तहरीर दिए जाने के बाद बढ़पुरा पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। बढ़पुरा पुलिस के द्वारा 6 जनवरी 2025 को वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा था तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि मनोज की हत्या में शामिल को चारों की बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस घेराबंदी करते हुए जमुना पुल से 200 मीटर पहले बाइक को पकड़ लेती है। जिसमें दो युवक के साथ एक महिला पाई जाती है।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

आरोपी रोहित द्वारा बताया गया कि वह रिश्ते में मनोज का ममेरा भाई लगता है जिस कारण उसका घर आना-जाना लगा रहता था इसी के चलते उसका मनोज की पत्नी से पिछले 01 वर्ष से प्रेम प्रसंग हो गया था एवं मनोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता एवं परेशान करता था इसी कारण से उसकी पत्नी ने मनोज की हत्या करने के लिये उसे 3,50,00,0 रूपये देने की बात कही और उसे 15000 रूपये एडवान्स दे दिये थे।

प्रेमी के मिलकर की थी पति की हत्या

पकड़े गए आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया तीन जनवरी 2025 की रात्रि को अपने भाई राहुल तथा मनोज की पत्नी के साथ षडयन्त्र करके मनोज को नुमाइश दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया और उसे शराब पिलायी जब वह नशे में हो गया तो उसके सिर पर ईंट से कई बार करके उसकी हत्या कर दी तथा शव को यमुना में बहाने के लिये मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहे थे तभी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गयी जिससे उसका शव यमुना पुल से करीब 01 किलोमीटर मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर गिर गया और हम लोग वहाँ से भाग गये ।अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर आलाकत्ल ईंट बरामद की गयी। पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत के रहने वाले हैं। वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story