×

Etawah News: दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

Etawah News: इटावा जिले में अचानक से दो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। यहां दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से एक घायल हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 29 March 2024 2:33 PM IST
Etawah News
X

Etawah Road Accident (Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइकों की भीषण टक्कर में दो की मौत

इटावा जिले में अचानक से दो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। यहां दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से एक घायल हो गई। बताते चलें कि मामला पछायेंगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर इलाके का है। यहां एक बाइक पर एक महिला और एक पुरुष सवार होकर शुक्रवार को अपनी ससुराल से वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ एक छात्र कोचिंग के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी दोनों बाइक बहादुरपुर इलाके में पहुंची और आमने-सामने दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती किया गया।

पुलिस ने मृतको कों शवों को कब्जे में लिया

पछायेंगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर इलाके में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर के मामले के बारे में जब पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गई, जहां दो लोगों की घटना में हुई मौत के बाद दोनों के शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम किया। वहीं, इस घटना में घायल हुई महिला को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसके बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जाएगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story