×

Etawah News: इटावा में बारिश का कहर, सड़के बनी नहर, कई यात्री फंसे

Etawah News: मैनपुरी अंडरपास में बारिश का गंदा पानी भर गया, जिसकी वजह से एक कार पानी के अंदर फस गई। कार में बैठे लोग अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए।

Ashraf Ansari
Published on: 22 Sept 2023 11:06 PM IST
X

road blocked Due to heavy rain in Etawah

Etawah News: यूपी के इटावा में जब जरा सी बारिश होती है तब नगर पालिका की पोल खुलती हुई दिखाई देने लगती है। आज जब अचानक से झमाझम बारिश हुई तो नगर पालिका की एक बार फिर से पोल खुल गई। मैनपुरी अंडरपास में बारिश का गंदा पानी भर गया, जिसकी वजह से एक कार पानी के अंदर फस गई। कार में बैठे लोग अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए।

पानी के बीचो-बीच फस गई कार

इटावा में थोड़ी सी भी बारिश होने पर जल भराव के मामले सामने आने लगते हैं। ऐसा ही कुछ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी अंडरपास में देखने को मिला, जहां पर थोड़ी सी बारिश हुई कि अचानक अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया। अंडरपास के बीचो-बीच पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से बाधित हो गई। ऐसे में एक कार चालक अपनी कार को अंडरपास से लेकर निकलने की कोशिश करने लगा तभी अचानक कार बंद हो गई। जिसके बाद कार में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और कार में मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। धक्का लगाकर कार को बाहर निकाला गया। यह पहली दफा नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार इसी अंडरपास में बारिश का पानी भर जाने से बस भी फंस चुकी है। लेकिन अभी तक नगर पालिका ने पानी निकास के लिए आवश्यक कार्य नहीं किए।

जिला अस्पताल में भी भरा बारिश का गंदा पानी

जिले में हुई बारिश का असर जिला अस्पताल के परिसर में भी देखने को मिला। जहां पर थोड़ी सी बारिश ने जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी। यहां पर चारों तरफ पानी ही पानी देखने को मिला। अस्पताल में मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। वहां भी मरीज का परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल परिसर में अक्सर देखा गया है कि जब भी बारिश होती है तो यहां बारिश का गंदा पानी भर जाता है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन उसके बावजूद भी जिला अस्पताल प्रशासन कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा रहा है जिससे अस्पताल में भरने वाले गंदे पानी से लोगों को निजात दिलाई जाए। एक तरफ डेंगू का खतरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनता से साफ सफाई की अपील भी कर रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल में बारिश का गंदा पानी डेंगू को पनपने का मौका दे सकता है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story