TRENDING TAGS :
Etawah News: मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, परोसे जा रहे कटे सड़े फल
Etawah News: इटावा में सरकारी अस्पताल में मरीजों को वो फल दिए जा रहे हैं जिसे जानवर भी खाना पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में मरीजों का स्वास्थ्य ठीक नहीं बल्कि खराब होगा।
Etawah News: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार प्रदेश के जिलों में बने अस्पतालों का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाले खान और फल स्वच्छ मिल सके इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। लेकिन सरकारी अस्पताल के ठेकेदार लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इटावा में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल से सामने आया है। जहां अस्पताल में भर्ती मरीजों को रोजाना फ्रेस और साबुत फल मिलना चाहिए लेकिन मरीजों को ना तो फ्रेस फल मिल रहा है और ना ही साबुत फल मिल रहा है।
कटे सड़े फल खिलाकर ठेकेदार बना रहे बिल
मरीजों को काटा सड़ा हुआ फल दिया जा रहा है। जिसे जानवर भी खाना पसंद नहीं करेंगे। कटे सड़े फलों को एक अच्छी सी टोकरी में रखा जा रहा है और उस पर सिल्वर रोल लगा दिया जाता है।जिससे देखने में ऐसा लगे कि फल फ्रेश है और अच्छी क्वालिटी के हैं। लेकिन फल कितना खराब और घटिया क्वालिटी का है यह किसी को भी नहीं पता है।
सीएमएस ने दिया बयान
जिला अस्पताल से एक फोटो भी सामने आया है जिसमें देखा गया है कि मरीज को रोजाना मिलने वाले फ्रेश सेब को जमीन पर डाला गया है और उसकी क्वालिटी अच्छे से दिखाई दे रही है कि कितनी घटिया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एमएम आर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि "वैसे तो मरीजों को हमेशा फ्रेश फल दिए जाने चाहिए। यह काम ठेकेदार का होता है। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई भी जरूर की जाती है।
इस मामले में नोडल अधिकारी को आदेश दे दिए गए हैं वह जांच कर रहे हैं, अगर लापरवाही बरती गई होगी तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि चंद्र रुपए बचाने के चक्कर में ठेकेदार मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कब तक करते रहेंगे और अधिकारी कब तक उन्हें बचाते रहेंगे।