TRENDING TAGS :
Etawah News : हार्ट अटैक से असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई मौत, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टाफ में छाया शोक
Etawah News: इटावा जिले के सैफई में बने मेडिकल यूनिवर्सिटी में उस समय डॉक्टर और स्टाफ के लोगों में शोक की लहर छा गई जब असिस्टेंट प्रोफेसर की हार्ट अटैक पढ़ने से मौत हो गई।
Saifai Medical University Assistant Professor Vineet Chaudhary died of heart attack (Photo: Social Media)
Etawah News: इटावा जिले के सैफई में बने मेडिकल यूनिवर्सिटी में उस समय डॉक्टर और स्टाफ के लोगों में शोक की लहर छा गई जब असिस्टेंट प्रोफेसर की हार्ट अटैक पढ़ने से मौत हो गई। इस मामले को लेकर बताया गया कि वरिष्ठ प्रोफेसर 55 वर्षीय विनीत चौधरी पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत थे।
रविवार की शाम वह सैफई चौराहे पर अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे। जहां उन्होंने रास्ते में खाना खाया इसी दरमियान विनीत चौधरी अचानक से कुर्सी से नीचे गिर गए। जिन्हे तुरंत लोगों के द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विश्वविद्यालय को 2006 से दे रहे थे अपनी सेवा
विनीत चौधरी के बारे में पता चला कि उन्होंने 2006 में विद्यालय को ज्वाइन किया। जहां पर वें सुपर स्पेशलिटी के आवासीय में अपने परिवार के साथ रहने लगे। उनके कामकाज इतने अच्छे थे कि स्टाफ और मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र उनका सम्मान किया करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे मौजूद हैं।
विनीत चौधरी की मौत की जानकारी मिलने के बाद कुलपति पीके जैन समेत वरिष्ठ चिकित्सक और सहयोगी ट्रामा सेंटर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने इस घटना पर शोक जताया। वही इस घटना से परिवार सदमे में है। तो वहीं स्टाफ के लोगों का कहना है कि डॉ विनीत चौधरी काफी अच्छे इंसान थे, उनका व्यवहार काफी अच्छा था, लोगों से अच्छे से बातचीत करते थे। उनकी मौत से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी को एक बड़ा झटका लगा है।