TRENDING TAGS :
Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ग्लूकोमा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों के तरफ से ग्लूकोमा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों को ग्लूकोमा से बचने के उपाय बताए गए।
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ग्लूकोमा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टाफ के द्वारा विश्व ग्लूकोमा को लेकर एक आयोजन किया गया जिसमें ग्लूकोमा वॉक और जागरूकता सेमिनार शामिल रहे। इस कार्यक्रम को शुभारंभ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर पी के जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में एमबीबीएस और पैरामेडिकल के छात्र शामिल हुए। ग्लूकोमा घटाएं और देखने के दायरे को बढ़ाएं की थीम पर लोगों को जागरूक किया।

ग्लूकोमा को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
वहीं कुलपति डॉक्टर पीके जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को दृष्टि से होने वाली समस्याओं से उनको बचाने के लिए चलाया जा रहा है। यह अभियान नियमित रूप से नेत्र की देखभाल के लिए चलाया गया है।
आंखों में देखे दिक्कत तो समय पर कराएं इलाज
डॉ रवि रंजन ने बताया कि कई लोग इस बीमारी की चपेट में तेजी के साथ आते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों को इस बीमारी के बारे में अच्छे से पता नहीं चल पाता है। इसीलिए उनको जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया गया है।

वहीं इस मामले में ग्लूकोमा इंचार्ज डॉक्टर रीना शर्मा ने ग्लूकोमा के प्रमुख लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर आपकी आंखों में-
-लंबे समय तक दर्द बना रहता है।
-आपकी आंखें ज्यादा दबाव लेती हैं।
-आंखों में दर्द की वजह से सिर में दर्द होता है।
आंखों से जब देखने पर चारों तरफ इंद्रधनुष जैसे धब्बे दिखाई देते हैं तो आप समझ जाइए कि आप ग्लूकोजा की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में आप समय रहते सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी न्यू ओपीडी कमरा नंबर 29 पर पहुंचकर सोमवार से शनिवार के बीच में दिखा सकते हैं।