×

Etawah News: पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Etawah News: इटावा जिले के सैफई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है।

Ashraf Ansari
Published on: 1 Jan 2025 4:30 PM IST
Etawah Police Bike Theft Gang Arrested (Pic- Newstrack)
X

 Etawah Police Bike Theft Gang Arrested (Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए चोरो के द्वारा 12 घंटे पहले एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

इटावा जिले के सैफई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। बताते चलें कि 31 जनवरी 2024 को वादी तरुण यादव के द्वारा सैफई थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि कि दिनांक 30.12.2024 को ड्यूटी हेतु यू0पी0यू0एम0एस0 सैफई आया था, मैंने अपनी मोटर साइकिल हास्पिटल की स्टाफ पार्किंग में पार्क की थी जब मैं दोपहर 2.50 बजे पार्किंग में पहुँचा तो मेरी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर पकड़े गए चोर

वादी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को पुलिस ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। सैफई पुलिस के द्वारा 1 जनवरी 2025 को संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि अस्पताल से चोरी की गई बाइक के साथ में तीन चोर किसान मार्केट के पास में खड़े हुए हैं और उसे बेचने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत किसान मार्केट घंटाघर के पास में पहुंच गई। जहां से पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की गई एक स्प्लेंडर बाइक को बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने पकड़े गए चोर शिवप्रताप उर्फ भानू, अरूण कुमार उर्फ डेनी, अनुज यादव उर्फ इशू हैं जो की मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं। पकड़े गए चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजने का काम किया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story