×

Etawah News: सैफई में शांति हवन कार्यक्रम में पहुंचे आजम खान, बीजेपी पर साधा निशाना

Etawah News: आजम खान ने कहा कि सत्ता में मौजूद सरकार के पास सभी एजेंसियां हैं। वह कुछ भी करवा सकती हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 6 Oct 2023 9:59 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: समाजवादी पार्टी के दिग्गज देता आजम खान सैफई में शांति हवन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उन्होंने शांति हवन कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भाजपा को इशारों- इशारों में आढ़े हाथों लिया। मीडिया ने उनसे ईडी के द्वारा पहले आजम खान फिर अबू आजमी के करीबियों पर छापेमारी किए जाने को लेकर सवाल किया तो आजम खान ने जवाब देते हुए कहा कि सत्ता में मौजूद सरकार के पास सभी एजेंसियां हैं। वह कुछ भी करवा सकती हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है और इंडिया नाम को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि अपना सभी को प्यारा लगता है। जिसे इंडिया पसंद नहीं आता है वह दुनिया के किसी भी हिस्से में चला जाए। आगे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के नाम बदले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी यूपी के लाखों के नाम बदले गए हैं मेरा नाम तो नहीं बदल गया।

शांति हवन में शामिल होने पहुंचे थे आजम खान

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रामगोपाल यादव के भाई का निधन हो गया था। जिसके बाद आज शांति हवन का कार्यक्रम उनके गांव में किया गया। इस दौरान शांति हवन के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार दिखाई दिया। इसी शांति हवन के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आजम खान का परिवार भी सैफई पहुंचा जहां पर उन्होंने रामगोपाल यादव के भाई को नम आंखों से याद किया। शांति हवन के कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव मौके पर मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story