×

Etawah News: शिवपाल ने बीजेपी पर लगाए हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप, कहा- 'असल मुद्दों से भटकाने का कर रहे काम'

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और हिंदू मुस्लिम यह राजनीति करने का आरोप लगाया।

Ashraf Ansari
Published on: 1 March 2025 9:38 PM IST
Samajwadi Party Leader Shivpal Yadav accuses BJP Politic in Hindus Muslims Etawah News in hindi
X

शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर लगाए हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में शिवपाल यादव ने मीडिया से मुलाकात करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल होती जा रही है। सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर पा रही।

जनप्रतिनिधियों पर लगातार हमले हो रहे हैं और पत्रकार सुरक्षित नहीं है। आरक्षण के मामले में सरकार को घेरते हुए सरकार आउटसोर्सिंग के मामलों में पिछड़े वर्ग और दलितों को आरक्षण नहीं दे रही है। अगर किसी को नौकरी चाहिए होती है तो पहले ठेकेदार 1 लाख़ रूपये लेते हैं उसके बाद साढ़े 8 हजार रुपए से नौकरी शुरू होती है। अब ऐसे में उसको क्या मिलेगा।

असल मुद्दों से भटकाने का काम कर रही भाजपा

शिवपाल यादव ने आगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि असल मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही। प्रदेश में लगातार महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। यहां तक की सरकार ने पूरा प्रदेश नौकरशाही पर छोड़ दिया है। बिना रुपए लिए कोई भी काम नहीं किया जाता है। बिजली का निजीकरण किया जा रहा है जिसकी वजह से बिजली कर्मचारी परेशान है। अगर कहीं पर महंगी बिजली है तो वह उत्तर प्रदेश है।

वहीं कांग्रेस पर लग रही 455 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में कहा कि इसका सरकार को जांच करानी चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष से बदलने के मामले में कहा कि जिसके सबसे ज्यादा सदस्य होते हैं उसी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष चुना जाता है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story