×

Etawah: समाजवादी पार्टी ने शुरू किया पीडीए चर्चा कार्यक्रम, लोगों को किया जागरूक

Etawah: इटावा के कांशीराम कॉलोनी समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा द्वारा टीबी अस्पताल के पीछे एक विशेष “पीडीए चर्चा कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Feb 2025 6:04 PM IST
Etawah: समाजवादी पार्टी ने शुरू किया पीडीए चर्चा कार्यक्रम, लोगों को किया जागरूक
X

Etawah News: जिले में पीडीए कार्यक्रम के तहत कांशीराम कॉलोनी में समाजवादी पार्टी के लोग पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनता को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम किया।

कांशीराम कॉलोनी में लोगों को किया जागरूक

इटावा के कांशीराम कॉलोनी समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा द्वारा टीबी अस्पताल के पीछे एक विशेष “पीडीए चर्चा कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों और समस्याओं पर चर्चा करना था।

फरहान शकील का संबोधन जनता की आवाज़ को बुलंद करने का संकल्प कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष फरहान शकील ने वार्ड के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के सम्मान और हक की लड़ाई लड़ी है।

उन्होंने वार्ड में व्याप्त समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजली और पानी की गंभीर समस्या से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी जल्द ही प्रदेश नेतृत्व से मिलकर इस मुद्दे का समाधान करवाएगी फरहान शकील ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नौजवानों को रोजगार देने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है। पेपर लीक जैसी घटनाएं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।

जनता से की गई अपील

उन्होंने जनता से अपील की कि अब वक्त आ गया है सत्ता परिवर्तन का सभी को एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा को मज़बूती देने के लिए कमर कसनी चाहिए। फरहान शकील ने सभी वार्ड निवासियों को “पीडीए पर्चा“ वितरित करते हुए उनसे समाजवादी पार्टी के पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक च्क्। गठबंधन से जुड़ने की अपील की।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद इस महत्वपूर्ण बैठक में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष हाशिम मिर्ज़ा, दिलशाद कुरैशी, इमरान बेग जीतू, मोहित पाल, विनीत यादव, फैसल छोटू, फ़ईम मंसूरी, चाँद मियाँ, बन्ने मंसूरी सहित कई अन्य नेता शामिल थे समाजवादी पार्टी का संकल्प जाता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा इस पीडीए चर्चा कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उन्हें जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया गया। समाजवादी पार्टी ने जनता को भरोसा दिलाया कि वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा मजबूती से खड़ी रहेगी।यह आयोजन समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क और समर्थन बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story