Etawah News: संगीत सोम के खिलाफ सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, जिला अध्यक्ष ने बताया मच्छर

Etawah News: संगीत सोम के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने डीएम को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तो वहीं जिला अध्यक्ष ने संगीत सोम को मच्छर बताया।

Ashraf Ansari
Published on: 8 April 2025 5:33 PM IST
Etawah News: संगीत सोम के खिलाफ सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, जिला अध्यक्ष ने बताया मच्छर
X

संगीत सोम के खिलाफ सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन  (photo: social media )

Etawah News: इटावा में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम से मुलाकात की तो वही संगीत सोम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव को लेकर एक छोटा सा मच्छर के समान व्यक्ति संगीत सोम उसने जो प्रोफेसर रामगोपाल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की है जिसमें कहा है कि वह यहां आए जाएं मैं उनको बता दूं कि अगर प्रोफेसर साहब के सामने वह आ जाए और अगर प्रोफेसर साहब निगाह उठाकर उसकी तरफ देख ले तो उसकी पेंट गीली हो जाएगी। हम समाजवादी पार्टी के लोग डीएम साहब से मुलाकात करने पहुंचे जहां संगीत सोम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अगर संगीत सोम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हम लोग सड़कों पर उतरने के लिए वाद्य होंगे।

संगीत सोम को भेजा जाए जेल

संगीत सोम को लेकर सपा प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक छुटकईया नेता जो अपना विधानसभा का चुनाव हार चुका है। जिसकी खुद की स्थिति अपनी पार्टी में ही खराब है। जो ऐसा व्यक्ति जिसके ऊपर आज तक उंगली ना उठी हो, जिनका सभी लोग सम्मान करते हो प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बारे में संगीत सोम ने बयान दिया है जिसकी वजह से हम लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसीलिए संगीत सोम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हम लोग यहां आए थे। जिनके खिलाफ हम लोगों ने कार्रवाई की मांग की। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को जेल भेज देना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति अगर बाहर होंगे तो पता नहीं कब इनकी जनता पिटाई कर दे। पता नहीं कब कहां कौन इनको पिटेगा घसीटे तो इसलिए बेहतर है इनको जेल भेजा जाए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story