×

Etawah: सनातन मजबूत था और हमेशा रहेगा.., मंत्री जयवीर सिंह का करारा पलटवार

Etawah: जयवीर सिंह ने सनातन धर्म के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सनातन पर हमेशा से हमले होते रहे हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 5 Jan 2025 1:24 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले के नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने सनातन धर्म और कुंभ मेले पर अपने विचार रखे। मंत्री ने विशेष रूप से अखिलेश यादव के कुंभ मेले पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए सनातन धर्म को लेकर अपनी बात रखी।

चक्रव्यूह कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जयवीर सिंह

शनिवार रात को इटावा नुमाइश पंडाल में ’चक्रव्यूह’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें टीवी सीरियल “श्री कृष्णा“ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज भी पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की, बल्कि विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के बयान रोज आते रहते हैं और उन पर ध्यान देना मुनासिव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपना काम कर रही है और जनता खुश है।

सनातन धर्म को खत्म करने की लगातार कोशिशें

जयवीर सिंह ने सनातन धर्म के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सनातन पर हमेशा से हमले होते रहे हैं। मुगलों और अंग्रेजों के समय में सनातन धर्म को खत्म करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन यह धर्म हमेशा मजबूत होकर उभरा है। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म मजबूत था, है और हमेशा रहेगा।“ मंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार सनातन की संस्कृति को उजागर करने के लिए काम कर रही है, क्योंकि यह राष्ट्र की धरोहर है।

अखिलेश यादव और महाकुंभ पर पलटवार

कुंभ मेले को लेकर समाजवादी पार्टी के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान आए दिन आते रहते हैं और उन पर जवाब देना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी की श्रद्धा और भाव नहीं है तो वह कुंभ में स्नान करने नहीं जाए। लेकिन उन्हें यह पूरा विश्वास है कि इस बार 50 से 60 करोड़ लोग कुंभ में स्नान करेंगे।

अखिलेश यादव के कुंभ पर किए गए बयान पर मंत्री ने कहा कि अगर वे वास्तव में सनातनी हैं और सनातन में आस्था रखते हैं तो उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर कुंभ में श्रद्धा के साथ स्नान करना चाहिए। मंत्री ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति करते रहने दीजिए, लेकिन कुंभ को लेकर राजनीति न करें। “सनातन धर्म हमारे राष्ट्र की धरोहर है, और हमारी सरकार इसे मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुंभ मेला भारत की सांस्कृतिक पहचान है और इसमें लाखों लोग अपनी श्रद्धा से भाग लेते हैं।“



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story