×

Etawah News: सर्पमित्र आशीष त्रिपाठी ने "राष्ट्रीय किसान दिवस" पर लोगों को सांपों के प्रति किया जागरूक

Etawah News: आशीष त्रिपाठी लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करने का काम करते रहते हैं। उन्होंने आज "राष्ट्रीय किसान दिवस" के अवसर पर, समस्त किसान भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Dec 2024 5:24 PM IST
Etawah News ( Pic- Newstrack)
X

Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा जिले में सर्पमित्र आशीष त्रिपाठी लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करने का काम करते रहते हैं। उन्होंने आज "राष्ट्रीय किसान दिवस" के अवसर पर, समस्त किसान भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा आप हमारे देश के अन्नदाता हैं, और आपने अपनी मेहनत से मिट्टी को सोने में बदला है। आशा है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।

हम सभी जानते हैं कि प्रदेश में सर्पदंश एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है, जो मुख्य रूप से किसानों और मजदूर वर्ग को प्रभावित करती है। इस प्रकार की आपदाओं के कारण होने वाली मृत्युदर को न्यूनतम करना हमारी प्राथमिकता है। मैं पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर कार्य कर रहा हूं और चाहता हूं कि आने वाले समय में किसी भी किसान भाई की सर्पदंश से मृत्यु न हो।

आपकी सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी सुझाव

1.खेत पर या कहीं भी अंधेरे में जाएं – कभी भी बिना जूते के न जाएं और टॉर्च साथ रखें।

2.जमीन पर सोते समय– हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें।

3. सर्पदंश होने पर – घबराएं नहीं, क्योंकि सभी सांप जहरीले नहीं होते।

4. सर्पदंश के बाद – हल्का बंध लगाकर तुरंत जिला अस्पताल जाएं।

5. अंधविश्वास से बचें – झाड़ फूंक करवाने से बचें।

6. सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन – 7017204213 पर कॉल करें और सर्पदंश की स्थिति की साफ फोटो भेजकर उपचार शुरू करें।

7. पालतू पशुओं के लिए मुआवजा – गाय-भैंस के सर्पदंश से मृत्यु पर 37,500 रुपये और छोटे पशु (भेड़, बकरी) की मृत्यु पर 4,000 रुपये की सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।

8. एंटीवेनम की उपलब्धता – एंटीवेनम की जानकारी 1070 नंबर से प्राप्त करें।

9. सर्पदंश से मृत्यु पर सहायता – राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, यदि पोस्टमार्टम में सर्पदंश की पुष्टि हो।

झाड़ फूंक के चक्कर में ना रहे

डॉ आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अक्सर देखा जाता रहा है कि अगर किसी को जहरीला सांप काट लेता है तो वह झाड़ फूंक में लग जाता है जिससे उसको समय रहते एंटी वेनम का इंजेक्शन नहीं मिल पाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है। अगर किसी को जहरीला सांप काट ले तो वह तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां पर उसको एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे उसकी जान बचाई जाती है। ऐसे में अगर आपको कभी भी जहरीला सांप काट लिए तो आप तुरंत जिला अस्पताल में जाएं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story