×

Etawah News: जिला को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव, बोले- बीजेपी संविधान विरोधी

Etawah News: इटावा में बनी जिला कोऑपरेटिव बैंक में वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में शामिल होने के लिए शिवपाल यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को संविधान विरोधी पार्टी बताया।

Ashraf Ansari
Published on: 22 Dec 2024 3:07 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: इटावा जिले में बनी जिला कोऑपरेटिव बैंक में हर साल की तरह इस साल भी सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शामिल होने के लिए जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक और सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उनके साथ जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और बदायूं से लोकसभा सांसद आदित्य यादव भी पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। तो वही शिवपाल यादव ने जिला कोऑपरेटिव बैंक की खूबियों के बारे में जानकारी दी।

वही बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर कहा कि अगर आपको नौकरी करना है तो आपको काम भी करना होगा। यहां बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर भी आपको ध्यान देना पड़ेगा। वही आगे कहा कि बैंक से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया था। इस मामले से जुड़े जिन जिन लोगों के नाम सामने आए थे उन पर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

बीजेपी को लेकर शिवपाल साधा निशाना

देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि देश का कोई भी व्यक्ति उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। देश की संसद में गृहमंत्री ने उनका अपमान करने का काम किया है। मायावती को लेकर पत्रकारों ने जब शिवपाल से पूछा कि अभी तक मायावती ने गृह मंत्री को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि इस मामले में आप उन्हीं से पूछे। शिवपाल यादव ने सरकारी विभागों को निजीकरण किए जाने को लेकर कहा कि हम लोगों ने लगातार विधानसभा और लोकसभा में इसका विरोध किया है।

हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसका पूरी तरीके से विरोध करते हैं। यह लोग संविधान और लोकतंत्र को नहीं मानते हैं और इनका हम लोग लगातार विरोध करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील हूं कि वह हमारा साथ देने का काम करें। हम लोग जनता के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनता काफी परेशान है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story