×

Etawah: गणतंत्र दिवस पर कोऑपरेटिव बैंक पहुंचे शिवपाल यादव, साथ में मौजूद रहे आदित्य यादव

Etawah: जिला कोऑपरेटिव बैंक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे।

Ashraf Ansari
Published on: 26 Jan 2025 2:44 PM IST
Etawah News
X

etawah news

Etawah News: जिले में गणतंत्र दिवस की मौके पर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक में झंडा रोपण करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने झंडा रोपण किया इस दौरान उनके साथ मौके पर उनके बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहे।

देशभक्ति के साथ कोऑपरेटिव बैंक में मनाया गया गणतंत्र दिवस

इटावा जिला कोऑपरेटिव बैंक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे। जहां पर बैंक की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया। वही झंडा रोपण किया। इसके बाद बैंक कर्मियों और शिवपाल यादव ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रीय गान किया। वहीं शिवपाल यादव ने बैंक कर्मियों को संकल्प दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से पूरा करें और बैंक में आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर भी ध्यान दें। शिवपाल ने बैंक कर्मियों को संविधान की मूल्य के बारे में जानकारी दी और बताया कि हमारा देश संविधान से चलता है। अंग्रेजों की आजादी के बाद से हम लोग 15 अगस्त और 26 जनवरी मना रहे हैं।

बदायूं सांसद आदित्य यादव रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी के बदायूं से लोकसभा सांसद आदित्य यादव (अंकुर) अपने पिता शिवपाल सिंह यादव के साथ जिला कोऑपरेटिव बैंक में मौजूद रहे। जहां पर बैंक की व्यवस्थाओं को चेक किया गया। वही बैंक में मौजूद कर्मचारियों को आदेश दिए की यहां का संचालन अच्छे से हो और लोगों तक बैंक से जुड़ी हर सुविधा अच्छे से पहुंच सके। किसान और आम जनता को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर भी ध्यान दिया जाए। इस दौरान मौके पर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के सभी कर्मचारी और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story