×

Etawah News: बीजेपी हिंदू-मुस्लिम एकता को कर रही खत्म, फैला रही नफरत- शिवपाल यादव

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कड़ा हमला किया है।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Dec 2024 10:51 AM IST
X

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी और उसकी सहयोगी आरएसएस हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर नफरत फैलाने का काम कर रही है और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रही है।

निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल

इटावा के बजरिया इलाके में एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल यादव का स्वागत जोरदार था। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि यह पार्टी और आरएसएस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिनसे हिंदू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुंचे और समाज में असमंजस पैदा हो।

विकास के मामलों में उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर

शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के कार्यकाल की आलोचना की और कहा कि प्रदेश की विकास दर लगातार गिर रही है। उन्होंने बताया कि अब उत्तर प्रदेश विकास के मामलों में देश भर में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में इजाफा हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार इन समस्याओं पर काबू पाने में असफल रही है।

संविधान विरोधी सरकार

शिवपाल यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा भीमराव अंबेडकर के संबंध में दिए गए बयान की भी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके नेता हमेशा संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करते आए हैं और उनके बनाए संविधान को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डालने का काम कर रहे हैं।

सपा नेताओं पर झूठे मुकदमे और वन नेशनल इलेक्शन

शिवपाल यादव ने सरकार पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आजम खान, इरफान सोलंकी और अन्य सपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डाला। इसके अलावा, उन्होंने देश में वन नेशनल इलेक्शन (एक साथ चुनाव) के प्रस्ताव को लेकर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि अगर सरकार उपचुनाव भी नहीं करवा पा रही है तो एक साथ चुनाव कैसे आयोजित करेगी।

2027 में यूपी की जनता करेगी बदलाव

अंत में शिवपाल यादव ने विश्वास जताया कि 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाएगी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story