×

Etawah News: बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा

Etawah News: हत्या के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा करते हुए हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। मामूली विवाद पर युवक ने अपने पिता कि हत्या कर दी थी।

Ashraf Ansari
Published on: 1 Jun 2024 5:03 PM IST (Updated on: 1 Jun 2024 10:18 PM IST)
Etawah News
X

गिरफ्तार आरोपी। (Pic: Newstrack)

Etawah News: यूपी की इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और उस हत्या में शामिल आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। घर से भागने के फिराक में आरोपी घर से निकला था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

इटावा पुलिस ने एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां वादी राजेश कुमार के द्वारा जसवंतनगर थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। बताया गया था कि 50 साल के दर्शन सिंह की उनके बेटे अमित राठौर ने हत्या कर दी है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता से जांच की तो पता चला शिकायतकर्ता के द्वारा जिस व्यक्ति का नाम दिया गया है। वहीं असल में हत्यारा है। इस मामले को पुलिस गंभीरता के साथ ले रही थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कहीं जाने की फिराक में कचोरा रोड पर मौजूद है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


एसएसपी ने दी जानकारी

जसवंत नगर पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा किए जाने के मामले में पकड़े गए आरोपी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने एक हत्या की घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा किया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपों से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा अपने पिता से सदैव मनमुटाव बना रहता था, आगरा में पड़े एक प्लाट को पिता से बेचने के लिए कहा था । जिस पर मेरे पिता ने मना कर दिया तथा मेरे पिता मुझे अक्सर गाली-गलौज किया करते थे। मेरी पत्नी को भी बुरी नीयत से देखते थे। इन्ही कारणों से मैंने अपने पिता के भोजन में नींद की 7 गोली मिला दी। जब वह रात में गहरी नींद में सो रहे थे तभी रात्रि 12:00 बजे के आसपास कुल्हाड़ी से जोरदार हमला करके उनकी हत्या कर दी। इस घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story