×

Etawah: इटावा महोत्सव में पहुंचे सोनू निगम, अपने गानों से लोगों को किया झूमने पर मजबूर

Etawah: इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में सोमवार की शाम को मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया। जिसने बॉलीवुड में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले और लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाले सोनू निगम पहुंचे।

Ashraf Ansari
Published on: 7 Jan 2025 2:35 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: प्रदर्शनी पंडाल में सिंगर सोनू निगम पहुंचे जहां पर मेगा नाइट में उन्होंने शिरकत करते हुए अपने द्वारा फिल्मों में गए हुए गानों को मंच पर गया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पूरा पंडाल खचाखच भरा दिखा।

मेगा नाइट को सोनू निगम ने बनाया यादगार

इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में सोमवार की शाम को मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया। जिसने बॉलीवुड में अपनी आवाज से धमाल मचाने वाले और लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाले सोनू निगम पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने द्वारा गाए हुए गानों को स्टेज पर पहुंचकर गाने का काम किया। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सोनू निगम के गाने पर झूमे लोग

मेगा नाइट में सोनू निगम ने सबसे पहले तुम जानो न हम और उसके बाद दीवाना तेरा हंस मत पगली प्यार हो जाएगा गाना मंच पर गाया तो पंडाल में मौजूद दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। आगे मुझे रात दिन बस मुझे जानती हो, मैं शायर तो नहीं मगर ए हसीन जब से देखा मैने तुझको शायरी आ गई, मैं अगर कहूं तुमसा हंसी, कायनात में कोई होगा ही नहीं। सोनू निगम ने संदेशे आते हैं, सूरज हुआ मध्यम, मेरी दुनिया, आओ सुनाए तुम्हे प्यार की एक कहानी, दिल डूबा-दिल डूबा, तेरी अंखियों में दिल डूबा, कल हो न हो आदि फिल्मी गाने गाकर युवाओं को जहां दिल लूट लिया।

बताते चले कि पुलिस को इस कार्यक्रम को पूरा करने में पसीने तक छूट गए। क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि 8000 के करीब लोग यहां नुमाइश प्रदर्शनी पंडाल में शामिल होने आएंगे। जैसे ही इस बात की जानकारी आसपास की जिलों के युवाओं को हुई तो भारी संख्या में युवा वहां पहुंच गए और पुलिस को कार्यक्रम में आए लोगों को बड़ी मुश्किल के साथ संभालना पड़ा और कार्यक्रम को करवाया गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story