Etawah News: अखिलेश ने 11 फुट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण, बोले- भाजपा जनता से मांगे माफी

Etawah News: अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि किस तरीके से आज राजनीतिक परिस्थितियां बन रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 12 April 2025 3:31 PM IST
Etawah News: अखिलेश ने 11 फुट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण, बोले- भाजपा जनता से मांगे माफी
X

Etawah News

Etawah News: महिमा ब्लाक में मूर्ति अनावरण के दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

मूर्ति अनावरण में पहुंचे अखिलेश यादव

इटावा के महिमा ब्लॉक में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने ब्लॉक में मूर्ति का विधि विधान के साथ अनावरण किया तो वहीं ब्लॉक में लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माला चढ़ाकर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक में लगाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का धन्यवाद किया। कहा कि पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की वजह से यहां पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लग सकती है।

भाजपा संविधान को कर रही कमजोर

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि किस तरीके से आज राजनीतिक परिस्थितियां बन रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी एक-एक फैसला लेकर के किस तरीके से संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है। बाबा साहब का दिया हुआ संविधान हम सब गरीबों और खास तौर पर अनुचित लोगों के लिए यह संविधान समय-समय पर कवच बनकर खड़ा होता है। बाबा साहब का दिया हुआ संविधान हम सभी को एक रास्ता दिखाता है। यहां पर हम सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगे वहीं पर भारतीय जनता पार्टी उसी संविधान को कमजोर करना चाहती है। हम लोग बाबा साहब के बताए हुए रास्ते लोहिया जी के बताए हुए रास्ते और नेताजी के द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलकर परिवर्तन लाने का काम करेंगे।

भाजपा को समाजवादियों से लेनी चाहिए सीख

बाबा साहब की मूर्ति अनावरण के दौरान अखिलेश यादव के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किये जाने पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पास में लगी हुई है ऐसे भारतीय जनता पार्टी को कुछ सीखने को जरूर मिलेगा। बीजेपी के लोग यहां पर आए जिस तरीके से हम लोगों ने बाबा साहब को नमन किया इसी तरीके से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया। ये उनके लिए सीख है। जितना ही भारतीय जनता पार्टी के लोग बाबा साहब की शरण में चले जाएंगे उतना ही देश मजबूत हो जाएगा।

दलितों के साथ क्या हुआ आपको पता?

अखिलेश यादव ने बीजेपी के द्वारा शुरू होने वाले दलित जोड़ो अभियान को लेकर कहा छुआछूत, दूरी रखना, उनका छुआ हुआ खाना ना खाना, बाबा साहब को पानी पीने के लिए संघर्ष करना पड़ा इसके बारे में सभी ने पढ़ा होगा। जो तालाब था वहां पानी नहीं पी सकते थे पीने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता था। अपने क्लास अपने समाज में उन्होंने कितना भेदभाव देखा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पीडीए की ताकत से घबराई हुई है। इसलिए रास्ता पूछ रही है कि किस सहारे बचा जा सके, जो कार्यक्रम समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरा हो चुका है उसको भारतीय जनता पार्टी वह कार्यक्रम कर रहे हैं मुझे उम्मीद है कि इसके लिए बीजेपी माफी जरूर मांगेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story