×

Etawah: कंपनी गार्डन में लागू किया गया टैक्स तो सपा नेताओं ने जताई नाराजगी

Etawah: इटावा में राम मनोहर लोहिया (कंपनी गार्डन) में जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा टिकट लागू किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग नाराज हो गए।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Jan 2025 4:52 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा कंपनी गार्डन में घूमने पर टिकट लागू किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता नाराज हो गए और उन्होंने कंपनी गार्डन के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए टिकट को खत्म करने की मांग की।

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जताई नाराजगी

इटावा में राम मनोहर लोहिया (कंपनी गार्डन) में जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा टिकट लागू किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग नाराज हो गए। आज सपा के कार्यकर्ता और नेता एकजुट होकर कंपनी गार्डन में पहुंचे जहां पर उन्होंने टिकट को समाप्त करने की मांग की। तो वही सपा नेता उदयभान यादव ने कहा कि टिकट लागू किए जाने से राम मनोहर लोहिया का अपमान किया जा रहा है। सपा नेता ने कहा कि हम लोग रोजाना कंपनी गार्डन में टहलने के लिए आते हैं लेकिन आप लोगों ने इस पर टैक्स लागू कर दिया है। आप लोग खुली हवा पर भी टैक्स लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा हम लोग होने नहीं देंगे।

जिला उद्यान अधिकारी ने लागू किया था टिकट

जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह के आदेश पर 1 जनवरी 2025 से टिकट लागू कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि रोजाना आने वाले लोगों को ₹5 का टिकट लेना होगा। तो वहीं अगर कोई एक महीने का पास बनवाना चाहता है तो उसे ₹100 खर्च करने होंगे तो वहीं अगर कोई 1 साल का पास बनवाना चाहता है तो उसे ₹1000 देना होंगे। वही कंपनी गार्डन में टिकट लागू किए जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया तो वहीं जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि सुबह 9ः00 बजे तक हम इसको फ्री रख सकते हैं इसके लिए जिलाधिकारी का आदेश जरूरी है। सपा नेताओं का कहना है कि सरकार गलत कर रही है लोगों को खुली हवा लेने के लिए भी उनसे टैक्स वसूलने का काम कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story