TRENDING TAGS :
Etawah News : रेल मंत्री से सपा सांसद ने की मुलाकात, ट्रेनों के ठहराव की मांग की
Etawah News : इटावा लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इटावा और औरैया की जनता के लिए ट्रेनों के व्यवस्था की मांग की।
Etawah News : इटावा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे लगातार संसद में अपने संसदीय क्षेत्र की समस्या को उठाने का काम करते रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के दौरान ट्रेनों के ठहराव की बातचीत की। आगे बताया कि इटावा में रहने वाले लोगों को अगर अजमेर शरीफ जाना होता है तो वहां जाने के लिए कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है जिसके वजह से लोगों को समस्या होती है।
उन्होंने अजमेर एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। इसी दौरान उन्होंने भरथना क्षेत्र में कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों का दोबारा से ठहराव की मांग की है। संगम एक्सप्रेस, महानंदा और मुरी एक्सप्रेस कोरोना काल से पहले यहां पर रूकती आई है, लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया था। यहां की जनता को इन ट्रेनों के बंद होने से यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही आगे कहा कि इटावा जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका जाए क्योंकि यहां के लोगों को यहां से दिल्ली डायरेक्टर जाने के लिए कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। तो कृपया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए।
औरैया की जनता ने भी उठाई मांग
सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में औरैया की जनता की रेल मंत्री से मांग की है। उन्होंने कहा कि औरैया क्षेत्र मेरा संसदीय क्षेत्र है, यहां पर कोई भी रेलवे ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। अगर कोई यहां से उरई या फिर ग्वालियर मध्य प्रदेश जाना चाहता है तो उसे सड़क के रास्ते होकर जाना होता है। ऐसे में जनता को कई आसुविधा होती है और ऐसे में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मैं मांग करता हूं कि यहां की जनता के लिए औरैया से ग्वालियर के लिए रेलवे लाइन को शुरू किया जाए जिससे लोग आरामदायक ट्रेन के जरिए यात्रा कर सके।