×

Etawah News : रेल मंत्री से सपा सांसद ने की मुलाकात, ट्रेनों के ठहराव की मांग की

Etawah News : इटावा लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इटावा और औरैया की जनता के लिए ट्रेनों के व्यवस्था की मांग की।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Dec 2024 10:56 AM IST
Etawah News : रेल मंत्री से सपा सांसद ने की मुलाकात, ट्रेनों के ठहराव की मांग की
X

Etawah News : इटावा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे लगातार संसद में अपने संसदीय क्षेत्र की समस्या को उठाने का काम करते रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के दौरान ट्रेनों के ठहराव की बातचीत की। आगे बताया कि इटावा में रहने वाले लोगों को अगर अजमेर शरीफ जाना होता है तो वहां जाने के लिए कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है जिसके वजह से लोगों को समस्या होती है।

उन्होंने अजमेर एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। इसी दौरान उन्होंने भरथना क्षेत्र में कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों का दोबारा से ठहराव की मांग की है। संगम एक्सप्रेस, महानंदा और मुरी एक्सप्रेस कोरोना काल से पहले यहां पर रूकती आई है, लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया था। यहां की जनता को इन ट्रेनों के बंद होने से यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही आगे कहा कि इटावा जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका जाए क्योंकि यहां के लोगों को यहां से दिल्ली डायरेक्टर जाने के लिए कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। तो कृपया राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए।

औरैया की जनता ने भी उठाई मांग

सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में औरैया की जनता की रेल मंत्री से मांग की है। उन्होंने कहा कि औरैया क्षेत्र मेरा संसदीय क्षेत्र है, यहां पर कोई भी रेलवे ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। अगर कोई यहां से उरई या फिर ग्वालियर मध्य प्रदेश जाना चाहता है तो उसे सड़क के रास्ते होकर जाना होता है। ऐसे में जनता को कई आसुविधा होती है और ऐसे में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मैं मांग करता हूं कि यहां की जनता के लिए औरैया से ग्वालियर के लिए रेलवे लाइन को शुरू किया जाए जिससे लोग आरामदायक ट्रेन के जरिए यात्रा कर सके।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story