×

Etawah News: सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Etawah News: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद से अब समाजवादी पार्टी उन पर हमलावर होती हुई दिखाई दे रही है।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Dec 2024 4:40 PM IST
Etawah News: सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
X

सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन (newstrack)

Etawah News: इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देश की राष्ट्रपति के नाम डीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया और गृहमंत्री की इस्तीफे की मांग की।

सपा कार्यकर्ताओं में गृहमंत्री को लेकर नाराजगी

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद से अब समाजवादी पार्टी उन पर हमलावर होती हुई दिखाई दे रही है। इटावा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर आज जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंच गए। जहां पर उनके द्वारा गृहमंत्री हमेशा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की गई तो वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह की बर्खास्ती को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पर एक ज्ञापन पत्र दिया गया और उन्हें पद से हटाने की मांग की गई। उन्होंने कहा जिन्होंने संविधान निर्माता का अपमान किया उन्हें गद्दी पर बैठने का कोई भी अधिकार नहीं है।

सड़क पर उतरे समाजवादी

जिलाधिकारी के माध्यम से देश की राष्ट्रपति के नाम गृहमंत्री को लेकर दिए गए ज्ञापन पत्र के बाद सपा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश की संसद में जो ऊंचे पद पर बैठे हुए हैं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हमारे देश के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी के लिए जो आपत्तिजनक बयान दिए हैं उससे हम लोग नाराज हैं और गृहमंत्री पद से हटाने की मांग की हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे सर्वेश शाक्य ने कहा कि जिस तरीके से गृहमंत्री संसद में बैठकर संविधान निर्माता को लेकर जो बयान बाजी कर रहे हैं। उससे समाजवादी काफी नाराज है। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह ने गृह मंत्री को लेकर कहा कि वह भगवान का नाम लेने में कोई बुराई नहीं है हम भी भगवान का नाम लेते हैं लेकिन संविधान की बगैर कोई भी संसद की कुर्सी तक पहुंच नहीं सकता है।उन्होंनेबाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है इसके लिए हम लोगों उन्हें माफ नहीं करेंगे और उन पर कार्रवाई की मांग की है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story