TRENDING TAGS :
Etawah News: तेज रफ्तार कार ने दो श्रद्धालुओं को रौंदा, मौके पर मौत, चालक फरार
Etawah News: जनपद में एक सड़क हादसा हो गया और इस सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने दोनों की शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Etawah News: जनपद में तेज रफ्तार कार ने दो श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। दरअसल, पूरा मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजाद होटल के पास का है। जहां पर दो श्रद्धालु बस में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। तभी अचानक से दोनों श्रद्धालु टॉयलेट करने के लिए होटल की तरफ जाने लगे तभी तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में दोनों श्रद्धालु आ गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मथुरा गोवर्धन दर्शन करने के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
बताते चले कि सड़क हादसे में जान गवाने वाले लोगों के नाम रामसिया और लालता बताया गया है। यह दोनों मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दमोह के रहने वाले हैं। दोनों श्रद्धालु मथुरा के गोवर्धन में यात्रा के लिए जा रहे थे। श्रद्धालु बस में सवार थे और अचानक से यह टॉयलेट करने के लिए इटावा भिंड मार्ग को पार कर होटल की तरफ जाने लगे। तभी यह हादसे का शिकार हो गए।
सड़क पार करते समय हुए हादसा
इस दुर्घटना में जान गवाने वाले दोनों श्रद्धालुओं के शवो को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे, जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।