×

Etawah News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की हुई मौत दूसरा हुआ घायल

Etawah News: यूपी के इटावा में बाइक पर जा रहे दो लोगों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ashraf Ansari
Published on: 8 Feb 2024 11:06 PM IST
Speeding car collides with bike, one killed, another injured
X

 तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की हुई मौत दूसरा हुआ घायल: Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में बाइक पर जा रहे दो लोगों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिजली का कार्य करने के लिए जा रहे थे बाइक सवार

इटावा जिले में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां बाइक पर जा रहे दो लोगों को कर ने टक्कर मार दी जिसमें से एक की मौत हो गई। बताते चले कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां एक बाइक पर दो युवक सवार होकर बिजली के कार्य के लिए जा रहे थे तभी अचानक से बाइक पर सवार दोनों युवक यशिता हॉस्पिटल के पास में पहुंचे। वहीं तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। जिसमें से एक युवक बुरी तरीके से लहुलुहान हो गया। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

सिविल लाइन इलाके के यशिता हॉस्पिटल के पास में दो बाइक सवार को कार के द्वारा टक्कर मार जाने के मामले में जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर पुलिस की तरफ से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इस पूरी घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई तो परिवार के लोग जिला अस्पताल में पहुंचे जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला। जिला अस्पताल में घायल युवक का डॉक्टर की टीम के द्वारा लगातार इलाज किया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story