×

Etawah News: तेज रफ्तार कार ने मां समेत 2 बच्चों को रौंदा, दोनों बच्चों की हुई मौत, मां घायल

Etawah News: तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे दो बच्चों समेत मां को रौंद दिया। जिससे दोनों बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Sept 2023 11:06 PM IST
Etawah News
X

(Pic:Newstrack)

Etawah News: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला जहां सड़क पर जा रहे दो बच्चों समेत मां को कार ने रौंद दिया। जिससे दोनों बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा।

दोनों बच्चों के साथ बहन के घर जा रही थी महिला

यूपी इटावा में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां पर एक महिला दो बच्चों के साथ अपनी बहन के घर जा रही थी तभी कार ने तीनों को कुचल दिया। जिससे दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल घटना इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलखर नहर के पुल के पास की है जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ में अपनी बहन के घर जा रही थी। तभी अचानक से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क पर जा रहे तीनों को कुचल दिया। आनन फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सड़क हादसे में घायल हुई महिला को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा।

बच्चों की मौत से परिवार में छाया मातम

स्विफ्ट डिजायर की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। बताया गया कि दोनों बच्चे सुंदरपुर मोड़ के रहने वाले हैं और अपनी मां के साथ अपनी मौसी के घर जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों का कहना है कि जिस कार ने बच्चों को टक्कर मारी उसको पुलिस ने पकड़ लिया है। हम चाहते हैं कि आरोपी कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story