×

Etawah News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की हुई मौत 3 हुए घायल

Etawah News: मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Ashraf Ansari
Published on: 11 Oct 2023 12:46 PM IST
Etawah road accident
X

Etawah road accident  (photo: social media )

Etawah News: यूपी के इटावा में एक बार फिर से एक हादसा देखने को मिला और इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार लोग हादसे के हुए शिकार

इटावा जिले में नेशनल हाईवे पर उस समय अपराध अफरा तफरी देखने को मिली जब तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, हादसा इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 छोटी फूफई के पास का है जहां पर एक ई रिक्शा में सवार होकर पांच लोग जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ई रिक्शा सड़क पर पलट गया और हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जिला अस्पताल के डॉक्टर घायलों को लेकर दी जानकारी

नेशनल हाईवे 2 पर हुए हादसे के बाद घायल हुए लोगों को आसपास के लोग और पुलिस भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में लोगों को लेकर पहुंची जहां पर उनको उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल मरीजों को लेकर डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है की पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

वहीं जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनके सब को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है और घायलों का इलाज हमारी डॉक्टरों की टीम कर रही है। बताया गया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों पिता पुत्र थे और बाकी के जो तीन लोग घायल हुए वह सभी एक ही परिवार के लोग हैं। वही इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story