Etawah News: एसएसपी ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को दिलाई एकता और अखंडता की शपथ

Etawah News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई ।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Oct 2024 10:50 AM GMT
Etawah News ( Photo- Newstrack )
X

Etawah News ( Photo- Newstrack )

Etawah News: इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों को भारत की अखंडता और एकता को लेकर शपथ दिलाने का काम किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस की मौके पर कराई गई एकता दौड़

इटावा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई । भारतीय एकता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई गई । जनपद के विभिन्न थानों पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया ।

स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सरदार पटेल ने 562 छोटी-बड़ी बड़ी रियासतों भारतीय संघ के साथ एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने तथा जीवन में अनेकों सत्याग्रह जिनमें खेड़ा सत्याग्रह, झंडा सत्याग्रह व बारदोली सत्याग्रह एवं महात्मा गांधी जी के साथ नमक सत्याग्रह आंदोलन व सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

एसएसपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस दिन सभी राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करते हुए अन्य देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए अथक प्रयास किये गये साथ ही राष्ट्र को एकजुट बनाए रखने में भारतीय पुलिसबल की भूमिका की भी सराहना की गयी । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जनपद के सभी थाना व चौकियों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी उनके तैनाती स्थल पर ही शपथ दिलाई गई।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story