×

Etawah News: बैंकों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी, बैंक कर्मियों को दी ये हिदायत

Etawah News: जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को जनपद के कई बैंकों में पहुंचे।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Nov 2023 5:38 PM IST
etawah news
X

इटावा में एसएसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को जनपद के कई बैंकों में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बैंकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बैंककर्मियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए।

बैंकों के निरीक्षण को पहुंचे एसएसपी

इटावा जिले में बैंकों की सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस समय-समय पर बैंकों का जायजा लेती रहती है लेकिन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अचानक से शहर के कई बैंकों का जायजा लेने के लिए पहुंच गए। जहां पर उन्हें बैंकों में पहुंचकर बैंकों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं बिना वजह बैंक में मौजूद लोगों से अपील की है कि बैंक में बिना वजह भीड़ न लगाए। बैंक में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को भी आदेश दिए कि किसी भी तरीके की अगर कोई भी गड़बड़ी दिखाई देती है या फिर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है। तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।


बैंक कर्मचारियों को एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जनपद की तमाम बैंकों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने बैंक की व्यवस्थाओं को गंभीरता के साथ देखा। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया वहीं बैंक की मैनेजर से बातचीत करते हुए कहा कि बैंक में लगे सभी कैमरे हमेशा 24 घंटे चालू रहना चाहिए। बैंक में लगे अलार्म को भी चेक किया। बैंक के अंदर और बैंक के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया गया।

एसएसपी ने बैंक मैनेजर से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है कि बैंक में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है या फिर किसी घटना को अंजाम दे सकता है तो समय रहते आप इसकी जानकारी नजदीकी थाने में जरूर दें। इसी के साथ-साथ जगह-जगह पर लगे एटीएम पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को भी गंभीरता के साथ चेक किया गया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story